'Self isolation: अकेले रहना वरदान या अभिशाप, सुनिए सेलिब्रिटी क्या कहते हैं
जहां एक तरफ लोग सेल्फ आइसोलेशन को किसी श्राप से कम नहीं समझ रहे. वही दूसरी तरफ बॉलीवुड सेलिब्रिटी इससे एक सौगात के रूप में देख रहे हैं. सेलिब्रिटीज़ लगातार अपने फैंस को इस वक़्त में एन्जॉय करने की सीख दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो शेयर कर रहे हैं.
कोरोनावायरस से बचाव के लिए दुनियाभर के लोग ख़ुद को सेल्फ आइसोलेशन में रख रहे हैं. जहां एक तरफ लोग सेल्फ आइसोलेशन को किसी अभिशाप से कम नहीं समझ रहे. वही दूसरी तरफ बॉलीवुड सेलिब्रिटी इसे एक वरदान के रूप में देख रहे हैं. सेलिब्रिटीज़ लगातार अपने फैंस को इस वक़्त में एन्जॉय करने की सीख दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो शेयर कर रहे हैं.
बॉलीवुड की कैट यानी कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देख कर फैंस उन्हें विनर बता रहे हैं. वीडियो में कटरीना सेल्फ आइसोलेशन के दौरान गिटार बजा रही हैं. इस वीडियो में कोई आवाज़ तो नहीं है लेकिन इतना ज़रूर दिख रहा है कि कटरीना गिटार बजा कर संगीत का आनंद ले रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में कटरीना ने लिखा, "कार्य प्रगति पर है. आवाज़ भी जल्द ही सुनाई देगी कुछ दिनों में. उम्मीद तो है. निराश नहीं कर सकती. सेफ रहिए."
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on
इस के साथ ही बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति ज़िंटा अपनी मां की चंपी करती नज़र आ रही हैं. वीडियो में प्रीति मस्ती के मूड में हैं और मां को हेड massage देती रही हैं. फैंस इस पोस्ट पर प्रीति की तारीफ कर रहे हैं और #वी मिस यू कमेंट भी कर रहे हैं.
A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए बॉलीवुड के कई स्टार्स सेल्फ आइसोलेशन में हैं. एक्ट्रेस सोनम कपूर हाल ही में लंदन से भारत लौटी हैं. जिसके बाद 14 दिन के लिए वो भी सेल्फ आइसोलेशन में हैं.
सोनम का एक वीडियो उनके पति आनंद आहूजा ने पोस्ट किया है और लिखा है. इस वीडियो में सोनम अपनी सासू मां से बात करने में एहतियात बरत रही हैं.
वीडियो शेयर करते हुए आनंद ने लिखा, 'Quarantine times.
A post shared by Glamour Alert (@glamouralertofficial) on
Related Stories
ये अभिनेत्रियां इस बार मनाएंगी अपना पहला करवा चौथ
सलमान खान उर्फ चुलबुल पांडे को चाहिए आपसे मदद, फटाफट पहुंचाएं मदद
ऋतिक रोशन का मिशन पियानो,वीडियो शेयर कर बताया ये राज़
अनुष्का बनी हेयर स्टाइलिस्ट, कोहली के सिर पर आज़माया हाथ