कोरोना संकट के बीच शाहरुख़ ख़ान ने घर पर ही शुरू की शूटिंग, देखें वायरल वीडियो
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान अपने घर मन्नत की बालकनी में शूटिंग करते हुए नज़र आए हैं, शाहरुख़ की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना संकट के बीच ज़्यादातर लोग अपने घरों पर रहकर ही काम कर रहे हैं. इन दिनों बॉलीवुड में भी फ़िल्मों की शूटिंग बंद पड़ी है. बॉलीवुड सितारे भी अपने घरों पर रहकर ही कोरोना से बचाव कर रहे हैं.
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
हाल ही में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान अपने घर मन्नत की बालकनी में शूटिंग करते हुए नज़र आए हैं, शाहरुख़ की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायरल तस्वीरों और वीडियो में शाहरुख़ मन्नत की बालकनी में शूट करते हुए नज़र आ रहे हैं. एक तस्वीर में शाहरुख़ के साथ उनके बेटे आर्यन ख़ान भी नज़र आ रहे हैं.
इस शूट के लिए शाहरुख़ की बालकनी में पूरा सेटअप किया गया है. वहां पर लाइट और कैमरे के साथ पूरी टीम भी मौजूद है. हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि किंग ख़ान किस चीज़ के लिए शूट कर रहे हैं.
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
शाहरुख़ के शूट की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों पर शाहरुख़ के फैंस अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. उनके फैंस जल्द ही उन्हें बड़े परदे पर देखना चाहते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख़ पिछली बार आनंद एल राय की फ़िल्म ‘ज़ीरो’ में नज़र आए थे. इसके बाद से ही वो बड़े पर्दे से गायब हैं. इस बीच में शाहरुख़ ने कई फ़िल्मों और वेब सीरीज़ को प्रोड्यूस किया है. हाल ही में नेटफ्लिक्स पर ‘बेताल’ रिलीज हुई थी, जिसे शाहरुख़ की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया था.