'पठान' की शूटिंग के लिए अबू धाबी जाएंगे शाहरुख़ ख़ान, जमकर होगा एक्शन
ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़ 'पठान' का अगला शेड्यूल अबू धाबी में शूट किया जाएगा. शाहरुख ख़ान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण जनवरी में शूटिंग के लिए अबू धाबी जाएंगे.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान की अपकमिंग फ़िल्म 'पठान' इन दिनों सुर्ख़ियों में है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ किंग ख़ान ने हाल ही में मुंबई स्थित यशराज फ़िल्म्स स्टूडियो में 'पठान' की शूटिंग शुरू की थी. रिपोर्ट्स की माने तो अब 'पठान' की टीम शूटिंग के दूसरे शेड्यूल के लिए अबू धाबी रवाना होगी.
ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़ 'पठान' का अगला शेड्यूल अबू धाबी में शूट किया जाएगा. शाहरुख ख़ान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण जनवरी में शूटिंग के लिए अबू धाबी जाएंगे.
कहा जा रहा है कि अबू धाबी में 'पठान' के एक्शन सीक्वेंस शूट किए जाएंगे, इसके बाद फ़िल्म की टीम यूके जाएगी वहां फ़िल्म के कुछ सीन्स शूट किए जाएंगे. मेकर्स ने जुलाई तक 'पठान' की शूटिंग ख़त्म करने की योजना बनाई है.
ताजा मीडिया रिपोर्ट की माने तो 'पठान' में शाहरुख, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के बाद अब डिंपल कपाड़िया की एंट्री भी हो गई है. इस फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान एक जासूस का किरदार निभाएंगे.
'पठान' में शाहरुख का एकदम नया लुक देखने को मिलेगा. इस फ़िल्म में शाहरुख ख़ान लंबे बालों में नज़र आएंगे. हाल ही शाहरुख का लंबे बालों वाला लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.
शाहरुख़ के वर्कफ़्रंट की बात करें तो आख़िरी बार वो साल 2018 में आनंद एल राय की फ़िल्म 'ज़ीरो' में नज़र आए थे. ये फ़िल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. इस फ़िल्म में शाहरुख़ ने एक बौने शख़्स का किरदार निभाया था.