शहनाज़ गिल की मासूम आदाएं देखकर फैंस ने बांधे तारीफों के पुल
शहनाज़ गिल की भी देश में लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग है.
बिग बॉस 13 फेम शहनाज़ गिल के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. वो आए इस दिन सोशल मीडिया पर अपनी शानदार तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. 'पंजाब की कैटरीना कैफ' के नाम से मशहूर शहनाज़ की फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है.
A post shared by Shehnaz Gill Fanpage???? (@shehnaazgillfb) on
इन दिनों शहनाज़ का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो को शहनाज़ के एक फैनपेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में शहनाज़ अपनी अदाएं दिखा रही हैं. वीडियो में शहनाज़ की मासूम अदाएं दिखाई दे रही हैं. शहनाज़ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उनके फैंस इस वीडियो पर लगातार कमैंट्स कर रहे हैं.
A post shared by Shehnaz Gill Fanpage???? (@shehnaazgillfb) on
पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज़ गिल की भी देश में लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग है. शहनाज़ ने बिग बॉस में सबको अपना दीवाना बना दिया था. बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद भी शहनाज़ हमेशा लाइम लाइट में रहती हैं.
A post shared by Shehnaz Gill Fanpage???? (@shehnaazgillfb) on
पंजाबी फ़िल्मों में शहनाज़ ने ख़ूब नाम कमाया है. बिग बॉस 13 में आने के बाद शहनाज़ गिल की लोकप्रियता में चार चांद लग गए थे. शहनाज़ और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार के चर्चे सभी की ज़ुबान पर थे. ट्विटर पर अक्सर सिडनाज़ ट्रेंड करता रहता है.
A post shared by Shehnaz Gill Fanpage???? (@shehnaazgillfb) on
हाल ही में शहनाज़ का नया गाना 'कुर्ता पजामा' रिलीज़ हुआ है, इस गाने में शहनाज़ ने टोनी कक्कड़ के साथ कमर हिलाई है. शहनाज़ के इस गाने को यूट्यूब पर करोड़ो लोग देख चुके हैं.