मंगलवार को शहनाज़ गिल के एक फैनपेज ने इंस्टाग्राम पर उनकी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वो जंपसूट पहने हुए नज़र आ रही हैं.
मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल शहनाज़ गिल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. शहनाज़ रोज़ अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. शहनाज़ के फैंस भी उनकी नई तस्वीरों का बेसब्री के साथ इंतज़ार करते रहते हैं.
A post shared by ᏗᏦᏂᎥ???????????? Shehnaaz ki fangirl ???? (@shehnaaz__cutie) on
मंगलवार को शहनाज़ गिल के एक फैनपेज ने इंस्टाग्राम पर उनकी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वो जंपसूट पहने हुए नज़र आ रही हैं, साथ ही उन्होंने ब्लैक सनग्लासेज़ भी लगाए हुए हैं. शहनाज़ के इस अवतार को देखकर उनके फैंस मंत्रमुग्ध हो गए हैं. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
A post shared by ᏗᏦᏂᎥ???????????? Shehnaaz ki fangirl ???? (@shehnaaz__cutie) on
इस तस्वीर में शहनाज़ का स्टाइलिश लुक सबको काफ़ी पसंद आ रहा है. उनके इस लुक की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ हो रही है. शहनाज़ के फैंस उनके फ़ोटो पर कमेंट के ज़रिए प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
A post shared by ᏗᏦᏂᎥ???????????? Shehnaaz ki fangirl ???? (@shehnaaz__cutie) on
बिग बॉस 13 फेम शहनाज़ गिल के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. 'पंजाब की कैटरीना कैफ' के नाम से मशहूर शहनाज़ की फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है.
A post shared by ᏗᏦᏂᎥ???????????? Shehnaaz ki fangirl ???? (@shehnaaz__cutie) on
पंजाबी फ़िल्मों में शहनाज़ ने ख़ूब नाम कमाया है. बिग बॉस 13 में आने के बाद शहनाज़ गिल की लोकप्रियता में चार चांद लग गए थे. शहनाज़ और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार के चर्चे सभी की ज़ुबान पर थे.