शिल्पा शेट्टी की धमाकेदार वापसी, जल्द ही परदे पर हंगामा करती नज़र आएंगी
शिल्पा प्रियदर्शन की कॉमेडी फ़िल्म 'हंगामा-2' में भी एक अहम किरदार निभाती हुई नज़र आएंगी. ये फ़िल्म अगले साल रिलीज़ होगी.
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी काफी दिनों से फ़िल्मी परदे से दूर हैं. कुछ दिन पहले हमने आपको बताया था कि शिल्पा करीब 13 साल बाद फ़िल्मों में वापसी कर रही है.
शिल्पा शेट्टी जल्द ही शब्बीर ख़ान की आने वाली फ़िल्म 'निकम्मा' से अपना कमबैक करने जा रही है. ये फ़िल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. अब शिल्पा के फैंस के लिए एक और ख़ुशख़बरी है. शिल्पा प्रियदर्शन की कॉमेडी फ़िल्म 'हंगामा-2' में भी एक अहम किरदार निभाती हुई नज़र आएंगी. ये फ़िल्म अगले साल रिलीज़ होगी.
प्रियदर्शन 'हंगामा-2' के साथ कमबैक करने जा रहे हैं. उनकी इस फ़िल्म में मीज़ान जाफ़री और प्रणीता सुभाष लीड रोल में नज़र आएंगे. फ़िल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा शिल्पा शेट्टी और परेश रावल भी अहम किरदारों में होंगे.
ये फ़िल्म 2003 में आई हिट फ़िल्म हंगामा का दूसरा पार्ट है. इस फ़िल्म की कहानी पहली फ़िल्म से अलग होगी. फ़िल्म में शिल्पा शेट्टी एक ग्लैमरस वर्किंग लेडी का किरदार निभाएंगी. फ़िल्म में वो एक ग़लतफ़हमी का शिकार हो जाती हैं और फिर शुरू होता है असली हंगामा.
शिल्पा शेट्टी ने फ़िल्मी सफर की शुरुआत 1993 की थ्रिलर फ़िल्म बाज़ीगर से की थी. उसके बाद उन्होंने ‘मैं ख़िलाड़ी तू अनाड़ी’, 'जानवर', 'धड़कन', 'दस', 'लाइफ इन ए मेट्रो' और 'फ़िर मिलेंगे' जैसी फ़िल्मों में भी ज़बरदस्त अभिनय किया है.