कंगना रनौत के ख़िलाफ़ दर्ज हुआ राजद्रोह का मुक़दमा, ये है पूरा मामला
एक्ट्रेस पर मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से करने पर राजद्रोह का केस दर्ज करने की शिकायत दी गई है.
कंगना रनौत और शिवसेना का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हाल ही में कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से की थी जिसके बाद से कंगना लगातार सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने इस बयान के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना को हरामखोर कहा था. जिसके बाद से मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब शिवसेना आईटी सेल ने ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में कंगना के ख़िलाफ़ राजद्रोह की शिकायत दर्ज कराई है.
कंगना और शिवसेना की जुबानी जंग और पुलिस तक पहुंच गई है. दरअसल शिवसेना आईटी सेल ने ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में कंगना के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है. एक्ट्रेस पर मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से करने पर राजद्रोह का केस दर्ज करने की शिकायत दी गई है.
कंगना और शिवसेना का जुबानी हमला
कंगना और संजय राउत की ज़ुबानी जंग जारी है. दोनों हस्तियों के बीच इस वार के दरम्यान केंद्र ने कंगना को वाई कैटेगिरी की सुरक्षा प्रदान की है. कंगना को सुरक्षा मिलने का शिवसेना ने बहिष्कार भी किया है.
इस सभी के बीच हाल ही में रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले बीएमसी उनके मुंबई ऑफिस पहुंच गई थी. कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा- मूवी माफिया आज भले ही आप मेरा चेहरा और मेरा घर अपने पावरफुल दोस्तों के सहारे तोड़ सकते हो, ये आप लोगों को क्षणिक खुशी दे सकता है लेकिन अगर आप समझदार होंगे तो आप जानते होगे कि मेरा अंत ही मेरी शुरुआत है.
आप मुझे यहां ख़त्म कर दोगे तो मैं कहीं और उत्पन्न हो जाऊंगी, यक़ीन मानिए इससे आप लोगों को और भी ज्यादा दर्द होगा.
कंगना लगातार सुशांत सिंह राजपूत केस में अपनी बात रख रही हैं और वे इस केस में मूवी माफिया से लेकर कई एक्टर्स और राजनेताओं पर लगातार निशाना साध रही हैं. कंगना ने हाल ही में कहा कि वह 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं जो करना है कर लें.
Related Stories
बिहार के इस मंत्री ने रिया चक्रवर्ती को बताया विषकन्या और सुपारी किलर, कहा- न जाने कितनों की जान लेगी
रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल: सुशांत से 137, श्रुति मोदी से 808 और महेश भट्ट से 16 बार हुई बातचीत, पूरा ब्योरा देखिए
सुशांत सिंह राजपूत केस: स्टिंग ऑपरेशन में नया पर्दाफ़ाश, फटे हुए हैं डायरी के पन्ने; किसने फाड़े, बड़ा सवाल!
सुशांत के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में दाख़िल किया काउंटर हलफ़नामा, की ये बड़ी मांग