शिवसेना नेता का मोहन भागवत को खत, कहा- गडकरी 2 घंटे में सुलझा देंगे महाराष्ट्र का मसला
शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी में संघ प्रमुख की चुप्पी को महाराष्ट्र के लोगों के लिए चिंताजनक बताया है.
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच सरकार गठन का गतिरोध तोड़ने के लिए अब नई मांग सामने आई है. शिवेसना के एक नेता ने बातचीत का जिम्मा केंद्रीय मंत्री और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी को देने का सुझाव दिया है. इस नेता ने कहा कि गडकरी दो घंटे में सरकार गठन का फॉर्मूला निकाल लेंगे.
शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने इसके लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में लिखा गया है कि संघ प्रमुख को पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए आमराय बनाने का जिम्मा नितिन गडकरी को सौंपना चाहिए.
तिवारी ने कहा कि संघ प्रमुख को महाराष्ट्र के गतिरोध को गंभीरता से लेते हुए इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए. उन्होंने कहा कि संघ की चुप्पी से लोग चिंतित हैं.
भागवत को चिट्ठी के बारे में पूछे जाने पर तिवारी ने कहा, "गडकरी पूरे मामले को दो घंटे में सुलझा देंगे."
तिवारी का ये सुझाव ऐसे वक्त आया है जब सोमवार को दिल्ली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नितिन गडकरी से उनके घर पर मुलाकात की थी.
कौन हैं तिवारी
तिवारी विदर्भ जन आंदोलन समिति के संस्थापक हैं. उनका एनजीओ महाराष्ट्र खासकर विदर्भ में किसानों की आत्महत्याओं के मामलों को सामने लाता है. विधान सभा चुनाव से पहले तिवारी बीजेपी से शिवसेना में शामिल हो गए थे.
शिवसेना के तेवर सख्त
शिवसेना नेता संजय राऊत ने आज सुबह कहा था कि इस बार मुख्यमंत्री शिवसेना से ही बनेगा. बीजेपी के साथ सरकार बनाने के लिए शिवसेना ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री का पद मांग रही है. पार्टी मंत्रिमंडल में आधे मंत्री पद भी चाहती है. हालांकि बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं है.