'साहो' 30 अगस्त को रिलीज़ होगी. पहले ये फ़िल्म 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन अब फ़िल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है.
जी हां अपने बिलकुल ठीक पढ़ा. आजकल श्रद्धा कपूर बाहुबली प्रभास के साथ रोमांस कर रहीं हैं.
हम बात कर रहे हैं आनेवाली फ़िल्म 'साहो' की. इसमें श्रद्धा कपूर और प्रभास फ़िल्मी पर्दे पर रोमांस करते नज़र आएंगे.
आज फ़िल्म का एक पोस्टर लॉन्च हुआ है. इसमें श्रद्धा कपूर प्रभास की आंखों में खोई हुई नज़र आ रहीं हैं. 'साहो' 30 अगस्त को रिलीज़ होगी. पहले ये फ़िल्म 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन अब फ़िल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है.
श्रद्धा कपूर और प्रभास ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साहो का पोस्टर शेयर किया है. श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी दी है कि फिल्म 30 अगस्त को रिलीज हो रही है.
A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on Jul 22, 2019 at 9:10pm PDT
प्रभास ने भी सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर शेयर किया है, बता दें कि फैंस इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on Jul 22, 2019 at 8:55pm PDT
सुजीत के डायरेक्शन में बनी 'साहो' में प्रभास और श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर, मुरली शर्मा जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे. ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज़ की जाएगी.
(हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करें)