अर्जुन बिजलानी की जगह अब सिडनाज़ करेगें इस शो को होस्ट
पंजाब की कटरीना कैफ यानी शहनाज़ कौर गिल बिगबॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक डांस रियलिटी शो में मेज़बानी करने वाली हैं.
ये ख़बर बिगबॉस 13 के सिडनाज़ फैंस के लिए बेहद ख़ास है. पिछले कुछ दिनों से, ख़बरें चल रही थी कि बिगबॉस 13 के फाइनलिस्ट शहनाज़ गिल एक डांस रियलिटी शो, 'डांस दीवाने 3' में अर्जुन बिजलानी के साथ होस्ट करेंगी लेकिन अब ख़बर आ रही है कि पंजाब की कटरीना कैफ यानी शहनाज़ कौर गिल बिगबॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शो की मेज़बानी करने वाली हैं. इस ख़बर से सिडनाज़ फैंस बेहद उत्साहित हैं.
Love u so much both of u #Sidnaz https://t.co/2DB312XVaJ
— Nazoo (@Nazoo31777716) April 13, 2020
दरअसल टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़, डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' में सिद्धार्थ शुक्ला होस्ट होंगे. जो शो के पूर्व होस्ट अर्जुन बिजलानी को रीप्लेस करेगें. हालांकि अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है, न ही इसकी कोई ऑफिशियली घोषणा हुई है.
हालांकि शो की शूटिंग लॉकडाउन के बाद ही स्टार्ट किया जाएगा. इस शो में आपको माधुरी दीक्षित, शशांक खेतान और तुषार कालिया जज के रूप में नज़र आयेगें. इस ख़बर से एक बात तो तय है कि फैंस के लिए ये एक ट्रीट का काम करेगा.
"SidNaaz in Lockdown"
— Sidharth is Love ❤️????❤️ (@Fabeyabutt1) April 11, 2020
My new Fanfiction on #Wattpad https://t.co/IvoOeRORJm
Getting so much love... Do visit to read a FF, full of emotion , love and Rumance of SidNaaz pic.twitter.com/h1ElkiC8ui
इस ख़बर से लोगों के अलग अलग रिएक्शंस सामने आ रहे हैं.
Biggboss ki jgh dance diwaane start hogya????#ShehnaazGiIl
— Sheetal (@InnocentFlipper) April 14, 2020
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर सिडनाज़ एक ट्रेंडिंग कपल है. बिगबॉस13 में सिद्धार्थ और शहनाज़ की क्यूट केमिस्ट्री देखने को मिली थी. दोनों की इस जोड़ी को फैंस ने काफी सराहा है. बता दें बिगबॉस के बाद सिडनाज़ का ये दूसरा प्रोजेक्ट होगा जहां दोनों साथ नज़र आयेगें. इससे पहले दोनों ने साथ में एक म्यूज़िक वीडियो किया था. दोनों ने इस वीडियो के ज़रिये ख़ूब सुर्खियां बटोरी थी. सिडनाज के दो और म्यूज़िक वीडियो पाइपलाइन में हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि लोगो को सिडनाज़ की मेज़बानी कितनी पसंद आती है.