AUS vs SA: दक्षिण अफ़्रीका में हूटिंग से वॉर्नर और स्मिथ का हौसला ही बढ़ेगा – स्टीव वॉ
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगे. इस दौरे का आगाज 21 फरवरी को पहले टी20 मुकाबले से होगा जो वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है. इस दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को चेताया है. स्टीव वॉ का मानना है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को साउथ अफ्रीका दौरे पर वहां के दर्शकों की वजह से मुश्किल हालात का सामना करना होगा. लेकिन साथ ही उन्होंने कहा है कि इससे ये दोनों खिलाड़ी अच्छा करने के लिए प्रेरित होंगे.
दरअसल 2018 साउथ अफ्रीका दौरे पर ही केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टीम स्मिथ और डेविड वॉर्नर के अलावा कैमरन बैनक्रॉफ्ट गेंद से छेड़छाड़ के मामले में फंसे थे. स्मिथ और वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल का प्रतिबंध लगाया था, जबकि बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीनों का बैन लगा था.
उस मामले के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पहली बार साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएंगे. स्टीव वॉ ने कहा, “वो दोनों हाथों से उनका स्वागत करेंगे. कुछ टिप्पणियां होंगी, लेकिन यह खेल का हिस्सा है. वो इसकी उम्मीद कर रहे होंगे. इंग्लैंड में ऐसा हुआ था, लेकिन इसका असर नहीं पड़ा था.”

स्टीव वॉ ने कहा, “एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में स्मिथ की पारी को देखिए. दर्शक लगातार उनका मजाक उड़ा रहे थे, लेकिन उन्होंने 140 रनों की शानदार पारी खेली. मैं कहूंगा कि साउथ अफ्रीकी जनता को ऐसा करना चाहिए, क्योंकि इन खिलाड़ियों को अच्छा करने की प्ररेणा मिलेगी और वो रन करेंगे. यह बेहद स्वाभाविक है. मुझे उम्मीद है कि यह अच्छी भावना के साथ होगा और ज्यादा आगे नहीं जाएगा.”
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगे. इस दौरे का आगाज 21 फरवरी को पहले टी20 मुकाबले से होगा जो वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा.