उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में बना सपा के झंडे के रंग में मूत्रालय
अपने झंडे के रंग में मूत्रालय बनाने को समाजवादी पार्टी ने दूषित राजनीतिक सोच का परिणाम बताया है. यह मूत्रालय गोरखपुर के रेलवे अस्पताल में बनाया गया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर के एक अस्पताल में बने मूत्रालय में समाजवादी पार्टी (सपा) के झंडे के रंग के टाइल्स लगाए गए हैं.
दूषित सोच रखने वाले सत्ताधीशों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते गोरखपुर रेलवे अस्पताल में शौचालय की दीवारों को सपा के रंग में रंगना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना!
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 29, 2020
एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी के ध्वज के रंगो का अपमान घोर निंदनीय।
संज्ञान ले हो कार्रवाई, तत्काल बदला जाए रंग। pic.twitter.com/AE28tJ8Wvo
सपा ने इस कदम की काफी आलोचना की है. पार्टी का कहना है कि यह सत्ताधीषों की दूषित सोच का नतीजा है.
दरअसल गोरखपुर में स्थित ललित नारायण मिश्र रेलवे अस्पताल में ये मूत्रालय बनाए गए हैं. यहां लाल और हरे रंग की टाइल्स लगाई गई हैं. समाजवादी पार्टी के झंडे का रंग भी लाल और हरा ही है. सपा के झंडे में ऊपर लाल रंग होता है और नीचे हरे रंग की पट्टी होती है.
सपा के झंडे के अनुपात में ही रेलवे अस्पताल में बने मूत्रालय में टाइल्स लगाई गई हैं. सबसे ऊपर लाल रंग की टाइल्स लगीं हैं और नीचे हरे रंग की.
इस तरह की टाइल्स लगाने का सपा ने विरोध किया है. पार्टी ने गुरुवार को ट्वीटर पर लिखा, ''दूषित सोच रखने वाले सत्ताधीशों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते गोरखपुर रेलवे अस्पताल में शौचालय की दीवारों को सपा के रंग में रंगना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना! एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी के ध्वज के रंगो का अपमान घोर निंदनीय. संज्ञान ले हो कार्रवाई, तत्काल बदला जाए रंग.''
यहां यह बताना जरूरी है कि यह अस्पताल रेलवे संचालित करता है और वहां रेलवे के कर्मचारियों का ही इलाज होता है.