भारत में 30 लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटों में 69,878 नए मामले दर्ज
भारत में अब तक कुल 3 करोड़ 41 लाख 91 हज़ार से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जा चुके है.
भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 2.26 करोड़ से ज्यादा लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 7.93 लाख से ज्यादा मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, हालांकि इससे ठीक होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29,75,701 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 69,878 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में सामने आने वाले अभी तक के सबसे ज्यादा केस हैं.
इस दौरान देश में 945 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 22,22,577 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 55,794 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 74.69 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 6.82 प्रतिशत है.
शुक्रवार को भारत में पहली बार एक दिन में 10 लाख से ज्यादा सैंपल के टेस्ट किए गए. ये भारत के लिए एक दिन का रिकॉर्ड है. मोदी सरकार ने दो महीने पहले रोजाना 10 लाख टेस्ट का लक्ष्य रखा था, जिसे आखिरकार अगस्त के महीने में पूरा कर लिया गया. आने वाले दिनों में उम्मीद की जा रही है कि ये संख्या और भी ज्यादा बढ़ेगी.
बता दें, भारत में अब तक कुल 3 करोड़ 41 लाख 91 हज़ार से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जा चुके है.
इन राज्यों में बेकाबू हुआ कोरोना:
देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.
महाराष्ट्र (Maharashtra Corona Update) - महाराष्ट्र में हर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शुक्रवार को भी कोरोना वायरस के 14,161 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,57,450 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 339 मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 21,698 हो गई.
राज्य में 4,70,873 मरीज कोरोना को मात दे चुका है. अब 1,64,562 एक्टिव केस बचे है.
तमिलनाडु (Tamil Nadu coronavirus) - तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 5995 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या शुक्रवार (21 अगस्त) को बढ़कर 3.67 लाख के पार पहुंच गई, लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 84 फीसदी के करीब पहुंच गई है.
आंध्र प्रदेश (andhra pradesh corona) - राज्य में शुक्रवार को 9544 नए कोरोना मामले सामने आए. जिसके बाद आंध्र प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.34 लाख के पार चला गया. प्रदेश में 3092 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 2.44 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हो चुके है. लेकिन इस राज्य में कोरोना की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही.
कर्नाटक (karnataka corona) - शुक्रवार को 7571 नए मामले दर्ज किए गए. जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2.64 लाख के पार चला गया. कर्नाटक में 1 लाख 76 हज़ार से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके है. कोरोना राज्य में 4 हज़ार 522 मरीजों की जान ले चुका है.