क्रिकेट मैदान पर वापसी को तैयार हैं श्रीसंत, जानिए पहले कहां से खेलेंगे
आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में श्रीसंत का नाम सामने आने के बाद उनके क्रिकेट खेलने पर 7 साल की पाबंदी लगा दी गई थी. यह समय सीमा इस साल सितंबर में खत्म हुई है.
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत 7 साल का प्रतिबंध के खत्म होने के बाद अब एक बार फिर से मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. वह केरल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित होने वाले प्रेसिडेंट टी-20 कप से मैदान पर वापसी करेंगे.

श्रीसंत का नाम 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सामने आने के बाद उनके क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंधित लगा दिया गया था. लेकिन पिछले साल अगस्त में सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध को घटाकर सात साल का कर दिया था. इस साल सितंबर में 7 साल की पाबंदी की समय सीमा खत्म हो गई. इसके बाद वो एक बार फिर से मैदान में वापसी की तैयारियों में लगे हुए हैं.
केरल क्रिकेट संघ अगले महीने से अलपुझा में प्रेसिडेंट कप टी-20 लीग का आयोजन कर रहा है. इसमें श्रीसंत भी शामिल होंगे. झारखंड, आंध्र प्रदेश के बाद अब केरल ने भी स्थानीय स्तर पर टी-20 लीग के आयोजन का फैसला किया है. हालांकि अभी इसे सरकार की मंजूरी का इंतजार है. लेकिन श्रीसंत की वापसी तय मानी जा रही है. इसकी पुष्टि खुद केरल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने की है. श्रीसंत इस लीग के बड़े चेहरे होंगे.
केरल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने एक स्पोर्ट्स चैनल से कहा कि श्रीसंत इस लीग का मुख्य आकर्षण होंगे. कोरोना के कारण सभी खिलाड़ी एक ही होटल में बायोबबल में रहेंगे. उन्होंने बताया कि दिसंबर के पहले सप्ताह में इस लीग के आयोजन का प्लान है. केरल सरकार की मंजूरी के बाद इसकी तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी.

बैन से पहले श्रीसंत टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाजों में से एक थे. वे 2007 में धोनी की अगुवाई में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा भी थे. इसके चार साल बाद वे वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा बने.
श्रीसंत ने अब तक 60 टी-20 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 50 विकेट अपने नाम किए हैं. वे आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों की ओर से खेल चुके हैं.
Related Stories
एस श्रीसंत को सुप्रीम कोर्ट से राहत, लेकिन क्या धुलेगा स्पॉट फिक्सिंग का दाग...
आईपीएल रद्द होने से इन पांच खिलाड़ियों को होगा सबसे ज्यादा नुकसान
आईपीएल से बड़ी चीज है धोनी, जरूर करेंगे वापसी
टीम इंडिया में लौट रहा है ये ख़तरनाक ऑलराउंडर, लेगा हर हार का बदला