हैतअंगेज़: दुस्साहसी पोलर बीयर ने व्हेल को चीर दिया, फिर मिटाई अपनी भूख
पिछले कुछ वर्षों से इस तरह की ख़ौफ़नाक घटनाएं तेज़ी से बढ़ती जा रही हैं.
भूख से तड़प रहे पोलर बीयर को जब शिकार के लिए कोई जानवर नहीं दिखा तो पानी में राज करने वाले व्हेल पर वो टूट पड़ा. इस जंग में आख़िरकार व्हेल के टुकड़े-टुकड़े हो गए और पोलर बीयर ने व्हेल को पेट के हवाले कर दिया. सुनने में ये घटना हैरतअंगेज़ गती है, लेकिन जलवायु परिवर्तन के बाद कनाडा की हडसन की खाड़ी में इस तरह की घटनाएं अब आम होने लगी है.
सर डेविड एटन एटनवरो के सेवन वर्ल्ड्स, वन प्लैनेट के ताज़ा एपिसोड में इस भीषण घटना को दिखाया गया है. इस एपिसोड में जान बचाने की खातिर पेट भरने की जद्दोजेहद में जुटे जानवरों के व्यवहार में आ रहे बदलावों के बारे में दिखाय गया है.
सर डेविड के मुताबिक़ कनाडा में ग्लोबल वॉर्मिंग का इतना भीषण असर पड़ा है कि ये मुल्क धरती पर सबसे तेज़ी से गर्म होने वाला देश बन गया है. बदलती जलवायु के चलते बर्फीले इलाक़े में रहने वाले जानवरों के व्यवहार में काफी तब्दीली आ रही है. कई जीव-जंतु नष्ट होने के कगार पर पहुंच गए हैं.
ऐसे में बचे हुए जानवरों को शिकार के लिए दूसरी प्रजातियों की तरफ़ देखना पड़ रहा है. पिघलती बर्फ़ ने पोलर बीयरों का भी जीना मुहाल कर दिया है. बर्फ़ के बग़ैर बीयर का जीना मुमकिन नहीं हो पाएगा. इस एपिसोड में एक पोलर बीयर पत्थर पर खड़े होकर शिकार का इंतज़ार करता हुआ भी देखा गया.
वहीं से उसने नीचे पानी में व्हेल को तैरते देखा और वो ऊपर से ही छलांग लगाकर उस पर टूट पड़ा. व्हेल को मारने के बाद पोलर बीयर उसे खींचकर तट की तरफ़ लगाया. सर डेविड ने इसे जीने की बेहतरीन कोशिश करार देते हुए कहा कि पोलर बीयर ने लाजवाब टाइमिंग का परिचय दिया.
डेविड के मुताबिक़ गर्मियों के दिनों में बीयर के लिए शिकार बेहद मुश्किल होता जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले चंद वर्षों से हालात बेहद गंभीर हो गए हैं. रविवार को बीबीसी पर प्रसारित इस एपिसोड में उत्तरी अमेरिका के इस क्षेत्र की भयावह तस्वीर उभरकर सामने आई.