बड़ी खबर! सुशांत सिंह राजपूत केस में NCB ने रिया चक्रवर्ती को किया गिरफ्तार
सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग एंगल से जांच कर रहे एसीबी ने मंगलवार को एक बार फिर तीसरे दिन रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया है. रिया चक्रवर्ती ने भी मुंबई पुलिस में सुशांत की बहन प्रियंका और एक डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मंगलवार को अभिनेत्री और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी की टीम इस समय रिया का अरेस्ट मेमो तैयार कर रही है. अरेस्ट मेमो तैयार हो जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया जाएगा. बताया जा रहा है कि अभी कागजी कार्रवाई चल रही है और इसके बाद रिया का मेडिकल और कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.
Rhea Chakraborty yet to be formally arrested. Paperwork and other formalities are being completed: KPS Malhotra, Deputy Director, Narcotics Control Bureau #Mumbai https://t.co/LEyff4h72W
— ANI (@ANI) September 8, 2020
रिया चक्रवर्ती से पहले एनसीबी ने इस मामले में उनके भाई शॉविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कयास लग रहे थे कि रिया की गिरफ्तारी भी हो सकती है, जो आखिरकार सच हुआ.
रिया की गिरफ्तारी के बाद उनके वकील सतीश मनेशिंदे ने कहा कि ये न्याय का मजाक है. उन्होंने कहा कि तीन केंद्रीय एजेंसियां एक महिला के पीछे हैं और सिर्फ इसलिए क्योंकि वो एक ड्रग एडिक्ट से प्यार करती थी, जो मेंटल हेल्थ इशू से गुजर रहा था. जिसकी उन्होंने कई सालों तक मुंबई के पांच बड़े मानसिक चिकित्सकों की देखरेख में इलाज करवाया. जिसके बाद उसने गलत तरीके से दी गई दवाओं को लेकर खुदकुशी कर ली.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक एनसीबी रिया को एनडीपीएस की कई धाराओं में गिरफ्तार किया है. एनसीबी के सूत्रों ने जानकारी दी है कि ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए उसे रिया को कस्टडी में लेकर पूछताछ करनी होगी. सूत्रों ने यह भी बताया है कि ऐसा संभव है कि रिया का अन्य लोगों से आमना-सामना कराए जाने पर वह और सच बताएं और हो सकता है उन्हें कई जगहों पर ले जाने की भी जरूरत पड़े.
रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स लेने समेत तमाम गंभीर आरोप थे जिस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उनसे लगातार पूछताछ कर रहा था. रिया को गिरफ्तार करने के बाद अब उनका मेडिकल टेस्ट और कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.
NCB ने पहले दिन रिया चक्रवर्ती से पहले दिन तकरीबन 6 घंटे तक तक पूछताछ की थी. दूसरे दिन रिया से करीब 8 घंटे तक पूछताछ चली और फिर आज तीसरे दिन 3 घंटे तक चली पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती को NCB ने गिरफ्तार कर लिया है. सुशांत सिंह राजपूत मामले में ये अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी है.