सुशांत केस: पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती ने लिए कई बड़े बॉलीवुड सितारों के नाम
सोमवार को पूछताछ के दौरान रिया ने बॉलीवुड के कई A-लिस्टर्स के नाम लिए हैं.
सुशांत सिंह राजपूत केस में NCB रिया चक्रवर्ती से लगातार दूसरे दिन पूछताछ कर रही है. रविवार को भी जांच एजेंसी ने रिया से क़रीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को पूछताछ के दौरान रिया ने बॉलीवुड के कई A-लिस्टर्स के नाम लिए हैं. हालांकि अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि रिया ने इन बॉलीवुड सितारों के नाम किस संबंध में लिए हैं.
टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती ने बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के नाम लिए हैं. रिया से दूसरे दिन भी NCB सवाल-जवाब कर रही है.
NCB सोमवार को रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की कॉल डिटेल्स की जांच भी कर रही है. साथ ही वो दोनों जिन पार्टियों में गए थे उसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है.
बता दें कि इस केस में NCB कई गिरफ्तारियां कर चुकी है. NCB ने रिया के भाई शौविक के अलावा सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी गिरफ्तार कर लिया है. शौविक चक्रवर्ती और सेमुअल मिरांडा 9 सितंबर तक NCB रिमांड पर हैं.
शुक्रवार को NCB की टीम ने पूछताछ के बाद शौविक और सैमुअल को हिरासत में लिया था. अदालत में पेश किए जाने से पहले शनिवार सुबह सबसे पहले इन सभी आरोपियों का कोरोना टेस्ट कराया गया जो निगेटिव आया था, इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में शौविक की तरफ से वकील सतीश मानेशिंदे ने बहस की थी.