संजना संघी को याद आए सुशांत के साथ बिताए हुए पल, कहा- वो एक ज़िंदादिल इंसान थे
सुशांत की आख़िरी फ़िल्म 'दिल बेचारा' की एक्ट्रेस संजना संघी ने उनके साथ बिताए हुए पलों को याद करते हुए, अपनी ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में बताया है.
सुशांत सिंह राजपूत को गुज़रे हुए दो हफ़्ते से ज़्यादा वक़्त बीत गया लेकिन उनसे जुड़ी यादें उनके क़रीबियों के दिल से जाने का नाम नहीं ले रहीं. सुशांत के साथ काम करने वाले एक्टर्स भी इन दिनों काफ़ी परेशान हैं.
सुशांत की आख़िरी फ़िल्म 'दिल बेचारा' की एक्ट्रेस संजना संघी ने उनके साथ बिताए हुए पलों को याद करते हुए, अपनी ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में बताया है.
A post shared by Sanjana Sanghi (@sanjanasanghi96) on
सुशांत और संजना में कई आदतें एक जैसी थीं. फ़िल्म 'दिल बेचारा' के सेट पर पहले ही दिन दोनों में बहुत अच्छी दोस्ती हो गई थी. सुशांत वैसे तो अंतर्मुखी थे, लेकिन संजना से उनकी दोस्ती झट-पट हो गई थी. सुशांत की ही तरह संजना भी अपने कॉलेज की टॉपर हैं.
सुशांत ने फिजिक्स में टॉप किया था तो वहीं, संजना पॉलिटिकल साइंस की टॉपर हैं, 'दिल बेचारा' के सेट पर दोनों अपनी पढ़ाई- लिखाई पर घंटो बातें किया करते थे. सुशांत की तरह संजना को भी किताबे पढ़ने का बड़ा शौक है. संजना बताती हैं कि सुशांत हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते थे.
A post shared by Sanjana Sanghi (@sanjanasanghi96) on
सुशांत से अपनी बॉन्डिंग पर संजना ने कहा, "सुशांत कई बार सेट पर फ़िल्म की स्क्रिप्ट को पढ़ते थे, हम दोनों, पढ़ाकू, स्क्रिप्ट को शुरू से अंत तक एक-एक करके पढ़ते थे. हमारी स्क्रिप्ट ऐसी दिखती थी मानो फटी हुई नॉवेल हो, जो सालों पुरानी है. मैं बहुत नर्वस रहती थी, लेकिन निर्देशक मुकेश छाबड़ा के कहने के बाद मैं सहज हो जाती थी."
संजना ने आगे कहा, "सुशांत, बिल्कुल मेरी तरह ही खाने के बड़े शौकीन थे. लंच के टाइम पर पूरा टेबल खाने से भर जाता था, लेकिन हम दोनों को खाना ज़मीन पर बैठकर खाने पर ज़्यादा मज़ा आता था. मुकेश भी हमें जॉइन करते और फर्श पर हमारे साथ बैठकर खाना खाते थे. सुशांत अक्सर खाते समय मेरा मज़ाक उड़ाया करते थे कि मैं बहुत खाना खाती हूं."
A post shared by Sanjana Sanghi (@sanjanasanghi96) on
संजना कहती हैं कि शिक्षा और सिनेमा के लिए सुशांत की कही बातें अनमोल हैं, जिन्हे वो हमेशा संभाल कर रखेंगी. सुशांत की ज़िंदादिली और ख़ुशमिज़ाजी को संजना ने बहुत ही करीब से देखा है. उनके इस तरह अचानक चले जाने से संजना काफ़ी अचंभित हैं. इन दोनों स्टार्स की फ़िल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को रिलीज़ होगी.