प्रियंका के ख़िलाफ़ FIR के बाद श्वेता ने रिया पर साधा निशाना, कहा- कोई भी चीज़ हमें तोड़ नहीं सकती
रिया ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि प्रियंका फ़र्ज़ी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनवाकर सुशांत को क़ानूनी ढंग से दवाईयां दे रही थीं.
सुशांत सिंह राजपूत केस में सोमवार को रिया चक्रवर्ती ने प्रियंका सिंह के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कराई है. रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका और राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार के ख़िलाफ़ केस दर्ज कराया है. उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि प्रियंका फ़र्ज़ी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनवाकर सुशांत को क़ानूनी ढंग से दवाईयां दे रही थीं. अब इस मामले पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

श्वेता सिंह कीर्ति ने रिया द्वारा दर्ज कराई गई FIR पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''कोई भी चीज़ हमें तोड़ नहीं सकती है, निश्चित तौर पर एक झूठी FIR तो बिल्कुल भी नहीं.''
श्वेता का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग उनके इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. सुशांत की मौत के बाद से ही उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हैं.
रिया चक्रवर्ती ने प्रियंका की शिकायत उन वायरल चैट्स के सामने आने के बाद कराई है, जिनमे प्रियंका 8 जून को सुशांत को कुछ दवाइयां लेने की सलाह दे रही थी. इसी दिन रिया चक्रवर्ती सुशांत का घर छोड़कर चली गई थीं.
बता दें कि NCB ने मंगलवार को भी रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया है. रविवार और सोमवार को भी घंटों तक रिया से पूछताछ हुई थी. इस केस में NCB कई गिरफ्तारियां कर चुकी है. NCB ने रिया के भाई शौविक के अलावा सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी गिरफ्तार कर लिया है. शौविक चक्रवर्ती और सेमुअल मिरांडा 9 सितंबर तक NCB रिमांड पर हैं.