स्वरा ने कंगना को दी सलाह, कहा- राष्ट्रवादी हो तो लोगों को गरियाना बंद करो
स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बड़ों की इज़्ज़त करना भारतीय संस्कृति का पहला नियम है और तुम तो कथित राष्ट्रवादी हो.
बुधवार को कंगना रनौत ने जया बच्चन के थाली में छेद करने वाले बयान पर निशाना साधते हुए उनपर हमला किया है. इस दौरान कंगना ने कहा कि ये मेरी थाली है, बॉलीवुड की नहीं, मैंने इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़्म सिखाया है.
कंगना के इस ट्वीट पर स्वरा भास्कर काफी भड़क गईं हैं. स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि ये एक बेहद शर्मनाक कमेंट है. बड़ों की इज़्ज़त करना भारतीय संस्कृति का पहला नियम है और तुम तो कथित राष्ट्रवादी हो.
Sickening Kangana. Shameful comment! बस करो please. अपने ज़हन की गंदगी ख़ुद तक सीमित रखो, गाली देनी है तो मुझे दो.. मैं तुम्हारी बकवासें ख़ुशी ख़ुशी सुनूँगी और यह कीचड़ कुश्ती लड़ूँगी तुम्हारे साथ। बड़ों की इज़्ज़त भारतीय संस्कृति का पहला सबक़ है- और तुम तो कथित राष्ट्रवादी हो। https://t.co/RC8WUilBbD
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 16, 2020
स्वरा ने कंगना को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, "शर्मानक कमेंट, कृप्या बस करो अब. अपने ज़हन की गंदगी ख़ुद तक सीमित रखो, गाली देनी है तो मुझे दो.. मैं तुम्हारी बकवासें ख़ुशी ख़ुशी सुनूंगी और यह कीचड़ कुश्ती लड़ूंगी तुम्हारे साथ. बड़ों की इज़्ज़त भारतीय संस्कृति का पहला सबक़ है- और तुम तो कथित राष्ट्रवादी हो."
स्वरा द्वारा कंगना को दिया गया ये मुहतोड़ जवाब लोगों को काफी पसंद आ रहा है. स्वरा के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. स्वरा भास्कर के इस ट्वीट के बाद कंगना से चल रही उनकी ट्विटर वॉर को हवा मिल गई है.
बुधवार को कंगना ने जया बच्चन पर हमला बोलते हुए कहा, "कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी, जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नंबर्स और एक रोमांटिक सीन मिलता था. वो भी हीरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस इंडस्ट्री को फेमिनिज़्म सिखाया, थाली देशभक्ति, नारी प्रधान फ़िल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं."
मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि जब भी देश में कोई समस्या सामने आती है, सबसे पहले बॉलीवुड के लोग ही मदद के लिए खड़े होते हैं. जया ने भावुक होकर यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि उन्हें बहुत पीड़ा हो रही कि इस इंडस्ट्री को बदनाम किया जा रहा है."
जया ने आगे कहा, "मैं बहुत शर्मिंदा थी कि कल हमारे एक सांसद ने लोकसभा में फ़िल्म इंडस्ट्री के ख़िलाफ़ बोला, जो ख़ुद इंडस्ट्री से हैं. ये शर्म की बात है, जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं, गलत बात है. सरकार को इंडस्ट्री का समर्थन करना चाहिए."
Related Stories
स्वरा भास्कर की शिकायत पर ट्विटर से हटाया गया कंगना का ट्वीट
स्वरा ने कंगना को दिया जवाब- 'कुछ लोग अपने उसूलों के लिए खड़े होते हैं, दूसरों के दुख का फायदा नहीं उठाते'
स्वरा भास्कर का कंगना रनौत पर अप्रत्यक्ष हमला, कहा- ये सब सस्ते नशे का असर है
कंगना को मिली सुरक्षा पर स्वरा का तंज़, कहा- मैं चाहूंगी करदाताओं का पैसा ज़रूरी चीज़ों में ख़र्च हो