अब तापसी पन्नू बनेंगी लेडी तेंदुलकर, परदे पर निभाएंगी इस धाकड़ खिलाड़ी का किरदार
इस बार तापसी क्रिकेटर मिताली राज के रूप में परदे पर नज़र आएंगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी दमदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी तापसी पन्नू ने 'पिंक', 'मुल्क', 'बदला' और 'सांड की आंख' जैसी फ़िल्मों में कमाल का अभिनय किया है.
अब तापसी एक बार फिर एक दमदार किरदार में वापसी करने वाली हैं. इस बार तापसी क्रिकेटर मिताली राज के रूप में परदे पर नज़र आएंगी.
आज यानी 3 दिसंबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज का जन्मदिन है. इस खास मौके पर तापसी ने अपनी अगली फ़िल्म की घोषणा कर दी है.
Happy Birthday Captain @M_Raj03 On this Birthday, I don’t know what gift I can give you but this promise that I shall give it all I have to make sure you will be proud of what you see of yourself on screen with #ShabaashMithu
— taapsee pannu (@taapsee) December 3, 2019
P.S- I’m all prepared to learn THE ‘cover drive’ pic.twitter.com/a8Ha6BMoFs
तापसी ने सोशल मीडिया पर बर्थडे गर्ल मिताली के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों ने तापसी ने अपनी अगली फ़िल्म की घोषणा भी कर दी है. जल्द ही वो 'शाबास मितु' में मिताली के रोल में नजर आएंगी.
तापसी ने मिताली के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "हैपी हैपी बर्थडे कैप्टन मिताली राज! आपने हमें कई बार प्राउड फील कराया है और यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे आपकी जर्नी को स्क्रीन पर दिखाने के लिए चुना गया है. आपके इस बर्थडे पर मुझे नहीं मालूम कि आपको क्या गिफ्ट दूं लेकिन मैं तो वादा कर सकती हूं कि आप जब खुद को पर्दे पर देखेंगी तो आपको प्राउड फील होगा. मैं अब कवर ड्राइव सीखने के लिए पूरी तरह तैयार हूं."
Thrilled to announce our next with @taapsee takes guard as @M_Raj03, untold & ignored story of the rise of Indian women cricket, in a cricket crazy nation! When world goes big on cricket, we go different, #artoflookingsideways. So waited for this moment. Happy birthday Mithali! pic.twitter.com/w4RhPFuuqu
— Ajit Andhare (@AndhareAjit) December 3, 2019
आपको बता दें कि मिताली राज को महिला क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर कहा जाता है. वो विश्वकप में 1000 रन बनाने वाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. किसी भी महिला टीम की तरफ़ से लगातार सबसे ज़्यादा 109 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है. एकदिवसीय क्रिकेट के 203 मैचों में मिताली ने 51.38 की बेहतरीन औसत से 7 शतक और 52 अर्धशतकत की बदौलत 6,731 रन बनाए हैं. 1999 से लेकर अब तक वो क्रिकेट के मैदान में सक्रिय हैं.
तापसी पन्नू की इस फ़िल्म के आलावा 'थप्पड़' और 'रश्मि राकेट' में भी नज़र आएंगी.
Related Stories
अयोध्या: बॉलीवुड ने किया फैसले का स्वागत, शांति की अपील
मानुषी छिल्लर बनेंगी रानी संयोगिता, साथ निभाएंगे अक्षय
शिल्पा शेट्टी की धमाकेदार वापसी, जल्द ही परदे पर हंगामा करती नज़र आएंगी
2020 होगा बायोपिक फ़िल्मों का साल, आ रही हैं ये बड़ी फ़िल्में