साउथ की इस मशहूर एक्ट्रेस ने की ख़ुदकुशी, होटल में फंदे से लटका मिला शव
चित्रा ने कुछ महीने पहले ही बिजनेसमैन हेमंत से सगाई की थी और वो अपने मंगेतर के साथ ही रह रही थीं.
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस वीजे चित्रा ने ख़ुदकुशी कर ली है. 28 साल की चित्रा का शव चेन्नई में एक होटल के एक कमरे में मिला है. वीजे चित्रा को टीवी सीरियल 'पांडियन' स्टोर्स के लिए जाना जाता है. वे लंबे समय से उस सीरियल में मुलई का किरदार निभा रही थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चित्रा मंगलवार देर रात ईवीपी फ़िल्म सिटी में शूटिंग पूरी करने के बाद रात को 2:30 बजे अपने होटल के कमरे में वापस आई थीं. लेकिन बाद में होटल की रिसेप्शनिस्ट को उनके मृत होने की जानकारी मिली और तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.
चित्रा ने कुछ महीने पहले ही बिजनेसमैन हेमंत से सगाई की थी और वो अपने मंगेतर के साथ ही रह रही थीं. पुलिस को दिए बयान में हेमंत ने बताया कि होटल आने के बाद चित्रा ने कहा कि वो नहाने जा रही हैं लेकिन वो काफी देर तक बाहर नहीं आईं और न ही दरवाज़ा खटखटाने पर कोई जवाब दिया. इसके बाद होटल के स्टाफ ने जब डुप्लीकेट चाबी से दरवाज़ा खोला, तो सीलिंग से उनका शव लटका मिला.
चित्रा के निधन की ख़बर सुनकर उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है. फैंस सोशल मीडिया पर चित्रा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. फ़िलहाल चित्रा के परिवार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.