कहर बनकर टूटी बारिश, तमिलाडु में 17 की मौत, 8 ज़िलों में हाई एलर्ट
मुख्यमंत्री पलानीसामी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए के मुआवज़े का ऐलान किया है. 8 ज़िलों में एलर्ट घोषित किया जा चुका है.
तमिलनाडु में भारी बारिश लोगों पर कहर बनकर टूटी है. कोयंबटूर ज़िले के मेट्टुपलायम इलाक़े में सोमवार तड़के घर गिरने से कम से कम 17 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. नादुर गांव में कम से कम 4 घरों के गिरने की ख़बर है. मलबे में दबने से दो बच्चों की भी मौत हो गई है. कोयंबटूर शहर से 50 किलोमीटर दूर नादुर गांव में बचाव दल के लोग काम पर लगातार लगे हुए हैं. मलबे में दबे शवों को निकालकर मेट्टुपलायम सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है.
सुबह क़रीब 5.30 बजे हुए इस हादसे ने लोगों को बचने का मौक़ा तक नहीं दिया. बताया जा रहा है कि परिसर की 20 फुट ऊंची दीवार के गिरने का असर इन घरों पर पड़ा और इनकी कमज़ोर छतें गिर गईं. पड़ोसियों ने आनन-फ़ानन में पुलिस को इत्तला किया, लेकिन जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंच पाती, तब तक मलबे में दबे लोगों के ज़िंदा निकलने के आसार ख़त्म हो चुके थे.
तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका के बीच ज़िला प्रशासनों ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. चेन्नई समेत कई जिलों में स्कूल-कॉलेज सोमवार को भी बंद रहेंगे. स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले दो दिनों तक राज्य के ज़्यादातर इलाक़ों में भारी बारिश की आशंका है. हालात की गंभीरता को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के 5 दलों को तैयार रहने के लिए कहा गया है.
नादुर में हुए हादसे के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीसामी वहां का दौरा करने वाले हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवाज़ा देने का ऐलान किया. पिछले दो-तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण राज्य के ज़्यादातर इलाक़ों में निचले हिस्से में पानी भर गया है. आपदा प्रबंधन की टीम बचाव काम में जुट गई है.
बारिश का आलम ये है कि कई अस्पतालों में भी पानी घुस गया है इससे जनजनित बीमारियों से जूझने वाले मरीजों को भी इलाज कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पेरांबलुर ज़िले का कृष्णापुरम सरकारी अस्पताल जल-जमाव के कारण बंद पड़ गया है.
विल्लुपुरम ज़िले में वीदुर बांध में जलस्तर ख़तरे के निशान को पार कर गया है. ज़िला अधिकारियों ने यहां पर बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग ने 8 ज़िलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कडालोर, विल्लुपुरम, तेनी, डिंडिगुल, विरुद्धनगर, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी में प्रशासन को एलर्ट रहने को कहा गया है. इन सात ज़िलों के अलावा पांडिचेरी में भी ऐसी ही चेतावनी जारी की गई है. बारिश के कारण अन्नामलाई यूनिवर्सिटी ने सभी परीक्षाएं आगे के लिए टाल दी है.