एक्ट्रेस और सांसद मिमी चक्रवर्ती पर अभद्र टिप्पणी करने वाला टैक्सी ड्राइवर चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस के मुताबिक़ जब मिमि चक्रवर्ती बल्लीगंज फेरी इलाके में अपनी गाड़ी से जा रही थीं, तभी टैक्सी ड्राइवर ने कथित तौर पर उनकी तरफ अनुचित इशारे किए और अभद्र टिप्पणी की थी.
एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती पर अभद्र टिप्पणी करना एक टैक्सी ड्राइवर को भारी पड़ गया है. एक्ट्रेस की शिकायत के बाद उस टैक्सी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. ये घटना सोमवार दोपहर की है, इस बात की जानकारी मंगलवार को कोलकाता पुलिस ने दी है.
A post shared by Mimi (@mimichakraborty) on
ख़बरों के मुताबिक़ जब मिमी चक्रवर्ती जिम से वापस घर लौट रही थीं तब टैक्सी ड्राइवर ने उन पर गंदे कॉमेंट्स किए. पहले तो मिमी ने इस बात को नज़र अंदाज किया लेकिन टैक्सी ड्राइवर दोबारा से उनकी गाड़ी को ओवरटेक करने के बाद ये हरकत की, इसके बाद एक्ट्रेस ने टैक्सी का नंबर नोट करके पुलिस को इस बात की जानकरी दे दी.
A post shared by Mimi (@mimichakraborty) on
मामले की पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद सोमवार रात को मुकुंदपुर से आरोपी टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक़ जब मिमि चक्रवर्ती बल्लीगंज फेरी इलाके में अपनी गाड़ी से जा रही थीं, तभी टैक्सी ड्राइवर ने कथित तौर पर उनकी तरफ अनुचित इशारे किए और अभद्र टिप्पणी की.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अभद्र टिप्पणी करने के बाद तुरंत बाद टैक्सी ड्राइवर भाग गया था, लेकिन मिमी ने उसकी टैक्सी का नंबर नोट कर लिया था. टैक्सी चालक के ख़िलाफ़ IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
A post shared by Mimi (@mimichakraborty) on
मिमी चक्रवर्ती बंगाली फ़िल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं, मिमी पश्चिम बंगाल के जादवपुर से लोकसभा सांसद हैं. मिमि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी ख़ूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती रहती हैं.