तेलंगाना : बाढ़ से बेहाल जनता ने विधायक पर फेकीं चप्पलें, देखें वीडियो
तेलंगाना में पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. राज्य सरकार के मुताबिक बाढ़ से करीब 5 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है.
तेलंगाना में बाढ़ से पीड़ित जनता ने विधायक मनचीरेड्डी किशन रेड्डी पर चप्पल फेंकी और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की. इस दौरान वहां मौजूद आक्रोशित भीड़ को पुलिस रोकने में नाकाम रही.
#WATCH: Locals hurled slippers at Ibrahimpatnam MLA Manchireddy Kishan Reddy & other TRS workers, during their visit to flood-affected Medipally area, yesterday. The MLA's vehicle was also vandalised. #Telangana pic.twitter.com/rAZTcSDCcc
— ANI (@ANI) October 16, 2020
इब्राहिमपटनम के विधायक मनकीरेड्डी किशन रेड्डी अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्रसमिति (टीआरएस) कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को बाढ़ प्रभावित मेडिपली क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे थे. बाढ़ की वजह से परेशानी का सामना कर रही आम जनता ने विधायक और उनके साथ पहुंचे कार्यकर्ताओं पर चप्पलें फेंकी. खबरों के मुताबिक विधायक की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई.

तेलंगाना में भारी बारिश और बाढ़ से राज्य को लगभग 5 हजार करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इसकी जानकारी दी है. मुख्यमंत्री राव ने इस संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर 1,350 करोड़ रुपये की सहायता राशि की मांग की है.

भारी बारिश और बाढ़ की वजह से तेलंगाना में अब तक करीब 50 लोगों की मौत होने की खबर है. कई जगह सड़कें धंस गईं हैं तो कहीं कार पूरी तरह से डूब गई और कई घर पानी में डूब गए.

Related Stories
पीवी नरसिम्हा राव के पोते ने कहा, अन्याय के लिए माफी मांगें सोनिया-राहुल
तेलंगाना निकाय चुनावों में TRS की एकतरफ़ा जीत, चला KCR का जादू, विपक्ष हुआ नेस्तनाबूद
MP में पूर्व CM कमलनाथ ने PM मोदी को दी बाबा भीम राव अंबेडकर की दुहाई, कहा निर्वाचित सरकार गिराना सबसे घृणित कार्यों में एक