फ़िल्म 'थप्पड़' एक शादीशुदा कपल के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी उस वक़्त एक नया मोड़ ले लेती है, जब पति अपनी पत्नी को गुस्से में थप्पड़ मार देता है.
तापसी पन्नू की मच अवेटेड फ़िल्म 'थप्पड़' शुक्रवार को रिलीज़ हो गई है. अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म की कहानी घरेलू हिंसा पर केंद्रित है.
इससे पहले ये जोड़ी 'मुल्क' जैसी संवेदनशील फ़िल्म में एकसाथ काम कर चुकी है. यह फ़िल्म घरेलू हिंसा के मुद्दे पर बनायी गयी है और शादीशुदा जीवन के एक बेहद अहम सवाल उठाती है, क्या पत्नी को थप्पड़ मारना बस इतनी सी बात है?
#OneWordReview...#Thappad: POWERFUL.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
Anubhav Sinha makes a strong statement yet again. #Thappad asks uncomfortable questions, his best work so far... #Taapsee spectacular, even her silence speaks volumes. #PavailGulati terrific... Must watch! #ThappadReview pic.twitter.com/nCReZucO12
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 27, 2020
फ़िल्म एक शादीशुदा कपल के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी उस वक़्त एक नया मोड़ ले लेती है, जब पति अपनी पत्नी को गुस्से में थप्पड़ मार देता है. इस फ़िल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया था.
#Thappad is an astute & deeply moving portrait of marriage, relationships, men and women. My review: https://t.co/T0v3xS9Scc
— Anupama Chopra (@anupamachopra) February 28, 2020
अनुभव सिन्हा की 'थप्पड़' को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स भी पसंद कर रहे हैं. ट्रेंड एनालिस्ट तरन आदर्श ने इस फ़िल्म को मस्ट वॉच कहा है. तरन ने थप्पड़ को 4 स्टार दिए हैं.
'थप्पड़' से पहले अनुभव सिन्हा 'आर्टिकल 15' और 'मुल्क' जैसी फ़िल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं. फ़िल्म को टी-सीरीज़ और बनारस मीडिया वर्क्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
Changing mindsets #MovieReview #Thappad #thappadreview @taapsee @anubhavsinha https://t.co/d3mlAr7nIx pic.twitter.com/H116tij9gu
— Bhawana Somaaya (@bhawanasomaaya) February 28, 2020
फ़िल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा ने भी इस फ़िल्म को एक दमदार फ़िल्म बताया है. ट्विटर पर दर्शक भी इस फ़िल्म की काफ़ी तारीफ़ कर रहे हैं. फ़िल्म क्रिटिक भावना सोमाया ने 'थप्पड़' को सोच बदलने वाली फ़िल्म बताया है.
'थप्पड़ में' तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी के अलावा रत्ना पाठक शाह, मानव कौल, दीया मिर्ज़ा, तन्वी आज़मी और राम कपूर जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नज़र आ रहे हैं.