दिल्ली में ठंड ने तोड़ा पिछले 17 साल का रिकॉर्ड, जम्मू कश्मीर में माइनस में गिरा में पारा
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में रविवार को पिछले 17 सालों का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया.
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. लद्दाख के द्रास में माइनस 15 डिग्री तक पारा लुढ़क गया. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के कुछ हिस्सों में शीत लहर के बीच रविवार को न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह 2003 के बाद से दिल्ली में नवंबर में सबसे कम तापमान है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो पिछले 14 साल में इस महीने में सबसे कम रहा

मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, "सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह नवंबर 2003 के बाद से दिल्ली में इस महीने में दर्ज हुआ सबसे कम तापमान है. नवंबर 2003 में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था."
घाटी में गिरा पारा
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर समेत घाटी के कई इलाकों में न्यूनतम पारा रविवार को शून्य से नीचे चला गया. गुलमर्ग कश्मीर का सबसे सर्द इलाका रहा. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात को श्रीनगर का तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. यह इस मौसम का सबसे कम तापमान है.
उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले का गुलमर्ग समूची घाटी का सबसे सर्द इलाका रहा जहां न्यूनतम पारा शून्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया, जबकि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड हुआ. 23 से 25 नवंबर के बीच खासकर, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
शिमला में मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बुधवार तक भारी बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान जताया है जबकि राज्य के कुछ जिलों में शीतलहर जारी है. मध्यम ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों की दूर-दराज की जगहों पर भारी बारिश और ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की संभावना को देखते हुए 'येलो वेदर' चेतावनी जारी की गई है.

मौसम केंद्र जान-माल के लिए नुकसानदेह साबित होने वाले खराब या बेहद खराब मौसम की आशंका को देखते हुए विभिन्न रंगों से संबंधित चेतावनियां जारी करता है. येलो अलर्ट सभी चेतावनी स्तर के लिहाज से सबसे कम खतरे का सूचक होता है. यह अगले कुछ दिन मौसम खराब रहने की आशंका की ओर इशारा करता है.
उत्तर प्रदेश का हाल
वहीं दिल्ली के पड़ोसी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया जहां न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा गोरखपुर, वाराणसी, इलाहाबाद और कानपुर मंडलों में भी मौसम सर्द रहा. राजस्थान में सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है, जहां माउंट आबू में रात का न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन भी एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक बीती शनिवार रात में राज्य के एक मात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान सबसे कम 1.0 डिग्री सेल्सियस रहा. विभाग ने राज्य में आगामी 24 घंटे के दौरान रात के तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई है.
हरियाणा और पंजाब में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य सीमाओं से नीचे दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Related Stories
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी: सैलानियों की मौज, परेशानी में स्थानीय निवासी
राजस्थान: आसमान से बरस रही आग, 47 डिग्री तक पहुंचा तापमान, इन ज़िलों में रेड अलर्ट जारी
28 मई तक चलेगी भीषण लू, कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी
राजस्थान, विदर्भ में अभी एक और दिन सताएगी भीषण गर्मी, 29 से पड़ेंगी फुहारें