'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में दिखेगा परिणीति चोपड़ा का ज़बरदस्त एक्शन
'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में परिणीति एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका में होंगी. फ़िल्म में उनके साथ अदिति राव हैदरी, कृति कुल्हारी और अविनाष तिवारी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे.
परिणीति चोपड़ा की आनेवाली फ़िल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' 26 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. रिभु दासगुप्ता द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म मई 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसकी रिलीज़ को टाल दिया गया.
बुधवार को फ़िल्म का टीज़र रिलीज़ हो गया है. इस टीज़र में परिणीति चोपड़ा एक ट्रेन में इधर-उधर भागतीं हुईं नज़र आ रही हैं जिसमें कई बार उनका सामना ख़तरों से होता है. 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में परिणीति एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका में होंगी. फ़िल्म में उनके साथ अदिति राव हैदरी, कृति कुल्हारी और अविनाष तिवारी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे.
अपनी फ़िल्म के बारे में बात करते हुए रिभु ने कहा, "मैं हमेशा इस तरह की फ़िल्म पर काम करना चाहता था और इसकी अनूठी कहानी मुझे पसंद आई. भावनाओं और रहस्यों दोनों क्षेत्रों में बहुत कुछ है, जिसे मैं इस थ्रिलर के माध्यम से दिखाना चाहता था. इसमें अस्वीकृति, अकेलापन, ताक-झांक, हर दिन की भाग-दौड़, जिसे हम देखते भी हैं और नहीं भी देखते हैं."
उन्होंने आगे कहा, "फ़िल्म पर काम करने का एक बहुत ही शानदार अनुभव था, मुझे उम्मीद है कि दर्शक 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' देखने के लिए उतने ही उत्साहित होंगे जितने उत्साह से मैंने इसे बनाया है.
परिणीति चोपड़ा की ये फ़िल्म हॉलीवुड थ्रिलर 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. हॉलीवुड फ़िल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' पाउला हॉकिन्स की 2015 में आई इसी नाम की बेस्टसेलर किताब पर आधारित है. हॉलीवुड फ़िल्म में एमिली ब्लंट ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
नेटफ्लिक्स की प्रतीक्षा राव ने कहा, “हम भारत और दुनिया भर में अपने सदस्यों के लिए द गर्ल ऑन द ट्रेन लाने के लिए रोमांचित हैं.”
Related Stories
'जिला हिलाने' आ रहीं हैं मिस ऐली अवराम
जानें परिणीति चोपड़ा को कैसे लगी चोट!
परिणीति चोपड़ा ने नहीं किया पिछले कई महीनों से मेकअप, बताई ये बड़ी वजह
आतंकवादियों पर 'अटैक' करेंगे जॉन अब्राहम