2020 में शादी के बंधन में बंधे ये मशहूर बॉलीवुड सितारे
इस साल हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए ये बॉलीवुड सितारे.
साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से कई बड़े आयोजन भी रद्द कर दिए गए. लॉकडाउन की वजह से देशभर में लाखों शादियां भी टाल दी गईं. इस साल बॉलीवुड के कई मशहूर सेलेब्स भी शादी के बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन कोरोना के कारण उन्होंने अपनी शादी को टाल दिया. वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जिन्होंने 2020 में शादी की है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल शादी के बंधन में बंधे हैं.
राणा दग्गुबाटी-मिहिका बजाज
साउथ के मशहूर स्टार राणा दग्गुबाटी और मिहिका बजाज 8 अगस्त को शादी के बंधन में बंध गए हैं. राणा दग्गुबाटी और मिहिका ने काफी वक़्त तक के दूसरे को डेट करने के बाद 20 मई को क़रीबी लोगों की मौजूदगी में सगाई की थी.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राणा और मिहिका के परिवार ने शादी में चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया था. राणा की शादी में मेहमानों की संख्या 30 के करीब थी.
राणा की मंगेतर मिहिका की इवेंट मैनेजमेंट और डेकोर कम्पनी है, जिसका नाम डियू ड्रॉप डिज़ाइन स्टूडियो है. मिहिका ने इंटीरियर डिज़ाइन में मुंबई से डिप्लोमा किया है, जबकि लंदन की चेल्सा यूनिवर्सिटी से आर्ट और डिज़ाइन में एमए किया है. मिहिका बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की ख़ास दोस्त हैं.
नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत सिंह
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी इस साल की मशहूर शादियों में गिनी जाती है. नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली थी.
नेहा और रोहनप्रीत ने दिल्ली के एक गुरुद्वारे में शादी की थी. नेहा और रोहनप्रीत ने इसके बाद 26 अक्टूबर को मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी का आयोजन भी किया था. नेहा की शादी और प्री-वेडिंग की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं.
नेहा के पति रोहनप्रीत सिंह की बात करें तो साल 2007 में वो सिंगिंग शो सारेगामापा लिटिल चैंप में उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया था. वो रिएलिटी सिंगिंग शो राइज़िंग स्टार-2 में भी हिस्सा ले चुके हैं. इसके बाद रोहनप्रीत 'मुझसे शादी करोगे' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आए थे.
काजल अग्रवाल- गौतम किचलू
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और गौतम किचलू 30 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधे हैं. काजल की शादी मुंबई के कोलाबा ताज में हुई थी, उनकी शादी में केवल परिवार के ख़ास सदस्य ही शामिल हुए थे. काजल के पति गौतम किचलू पेशे से बिज़नेसमेन हैं.
काजल की शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थीं. इन तस्वीरों को काजल और उनके पति गौतम किचलू का बेहद ख़ूबसूरत अंदाज़ नज़र आ रहा था. इन तस्वीरों को काजल और गौतम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
काजल का फ़िल्मी सफर साल 2004 में आई फ़िल्म 'क्यूं! हो गया ना' से शुरू हुआ था. इसके बाद वो 'सिंघम', 'स्पेशल 26' और 'दो लफ़्ज़ों की कहानी' जैसी बॉलीवुड फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं. काजल ने साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में भी अपनी ख़ास पहचान बनाई है.
प्रियांशु- वंदना
मशहूर वेब सीरीज़ 'मिर्जापुर 2' में रॉबिन के किरदार से सुर्ख़ियों में आए एक्टर प्रियांशु पैन्यूली (Priyanshu Painyuli) ने 24 नवंबर को अपनी गर्लफ्रेंड वंदना जोशी से शादी कर ली. 'मिर्ज़ापुर 2' में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल चुके प्रियांशु देहरादून में वंदना के संग शादी के बंधन में बंध गए. प्रियांशु की पत्नी वंदना पेशे से एक क्लासिकल डांसर हैं.
प्रियांशु और वंदना 2020 की शुरुआत में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण लागू हुए लॉकडाउन की वजह से उन्हें अपनी शादी टालनी पड़ी.
आदित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल
मशहूर सिंगर आदित्य नारायण अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ 1 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए . आदित्य और श्वेता अग्रवाल पिछले 10 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
कोरोना महामारी के बढ़ते हुए क़हर को देखते हुए आदित्य और श्वेता की शादी मुंबई के एक मंदिर में बड़ी सादगी के साथ संपन्न हुई. सिंगर की शादी में सिर्फ़ 50 बहुत करीबी लोग मौजूद रहे.