2020 में इन नए चेहरों को बॉलीवुड में मिली ख़ास पहचान
2020 में रिलीज़ हुईं फ़िल्मों और वेब सीरीज़ के ज़रिए कुछ सितारे भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं.
2020 वैसे तो हर लिहाज़ से एक ख़राब साल रहा, लेकिन इस साल कुछ सितारों को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए पहचान मिली. यूं तो 2020 फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए एक अच्छा साल नहीं था, लेकिन इसके बावजूद भी कई शानदार फ़िल्में और वेब सीरीज़ इस साल ऑनलाइन रिलीज़ हुईं.
2020 में रिलीज़ हुईं इन फ़िल्मों और वेब सीरीज़ के ज़रिए कुछ सितारे भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 2020 में डेब्यू किया है.
प्रतीक गांधी (स्कैम 1992)
हंसल मेहता की 'स्कैम 1992ः द हरशद मेहता स्टोरी' इस साल 9 अक्टूबर को सोनी लिव पर रिलीज़ हुई थी. 10 एपिसोड वाली इस सीरीज़ में प्रतीक गांधी ने स्टॉक ब्रोकर हरशद मेहता का किरदार बहुत ही ख़ूबसूरती के साथ निभाया है. इस सीरीज़ की कहानी हर्षद मेहता की ज़िंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह हर्षद मेहता ने अपने दिमाग से स्टॉक मार्केट को पूरी तरह से बदलकर रख दिया.
प्रतीक गांधी गुजराती सिनेमा का एक जाना माना नाम हैं, इससे पहले प्रतीक 'लवयात्री' और 'मित्रों' जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं. 'स्कैम 1992' से प्रतीक को एक ख़ास पहचान मिली है.
संजना सांघी- (दिल बेचारा)
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फ़िल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली संजना सांघी को भी 2020 में एक ख़ास पहचान मिली है. 'दिल बेचारा' में संजना ने किज़ी बासू नाम की कैंसर से पीड़ित एक लड़की का किरदार निभाया था. इससे पहले संजना रणबीर कपूर के साथ फ़िल्म 'रॉकस्टार' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नज़र आई थीं.
संजना ने 'फुकरे' और 'हिंदी मीडियम' जैसी फ़िल्मों में भी छोटे रोल निभाए हैं. सुशांत के साथ फ़िल्म 'दिल बेचारा' से संजना को एक खास पहचान मिली है. आनेवाले दिनों में संजना 'ओम- द बेटल विदिन' नाम की फ़िल्म ने नज़र आएंगी. ये फ़िल्म साल 2021 में रिलीज़ होगी.
अलाया एफ (जवानी जानेमन)
पूजा बेदी और कबीर बेदी की बेटी अलाया फर्नीचर-वाला ने 31 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म जवानी जानेमन से बॉलीवुड डेब्यू किया है. इस फ़िल्म में अलाया ने सैफ अली ख़ान और तबू की बेटी टिया सिंह का किरदार निभाया है. इस फ़िल्म में बाप-बेटी की मज़ेदार बॉन्डिंग देखने मिलती है. फ़िल्म में अलाया ने अपने अभिनय से सबको अपनी ओर आकर्षित किया है.
रोशन मैथ्यू (चोक्ड- पैसा बोलता है)
सैयामी खैर के साथ अनुराग कश्यप की फ़िल्म 'चोक्ड' में नज़र आए रोशन मैथ्यू को भी 2020 में अपने अभिनय के दम पर एक ख़ास पहचान मिली है. रोशन एक मलयाली एक्टर हैं, जिन्होंने 'चोक्ड' से हिंदी फ़िल्मों में डेब्यू किया है. अनुराग कश्यप की ये फ़िल्म 5 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी. आनेवाले दिनों में रोशन 'डार्लिंग' नाम की एक फ़िल्म में नज़र आएंगे.
प्रियांशु पेनयुली (मिर्ज़ापुर 2)
'मिर्ज़ापुर 2' में रोबिन के किरदार से सुर्ख़ियों में आए एक्टर प्रियांशु पेनयुली के लिए भी साल 2020 काफी शानदार साबित हुआ है. इस साल रोबिन को ख़ास पहचान के साथ जीवनसाथी भी मिला है. मिर्जापुर 2 में प्रियांशु ने रॉबिन का किरदार निभाया है जो पैसों की डीलिंग करता है. वह छोटे-बड़े सभी क्लाइंट्स के पैसों को इंटरेस्ट के साथ उन्हें डबल रकम वापस करता है.
इस दौरान उसकी मुलाकात गुड्डू यानी अली फजल की बहन डिंपी से होती है. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगते हैं और फिर डिंपी के घरवाले भी रॉबिन के रिश्ते को हामी दे देते हैं. शो में रॉबिन का रंगीला अंदाज दूसरों के किरदार से अलग और मजेदार है.