बॉलीवुड में रही करवा चौथ की धूम, पतियों ने भी रखा व्रत
बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी करवा चौथ को बहुत धूमधाम से मनाया, देखिए प्रियंका चोपड़ा से लेकर अनुष्का शर्मा ने कैसे मनाया करवा चौथ.
हर शादीशुदा महिला के लिए करवा चौथ का त्योहार बेहद ख़ास होता है. वो साल भर इस त्योहार का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार करती हैं. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. पूरा दिन बिना कुछ खाए-पिए ये महिलाएं शाम में चांद देखने के बाद अपने पति की सूरत देखकर अपना व्रत खोलती हैं.
17 अक्टूबर को पूरे देश में करवा चौथ धूम-धाम से मनाया गया. करवा चौथ हर सुहागन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. आम महिलाओं के साथ साथ बॉलीवुड अदाकाराएं भी इस त्योहार का बेसब्री से इंतज़ार कर रही थी.
बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी इस त्यौहार को बहुत धूमधाम से मनाया, देखिए प्रियंका चोपड़ा से लेकर अनुष्का शर्मा ने कैसे मनाया करवा चौथ.
प्रियंका चोपड़ा का ये पहला करवा चौथ है. उन्होंने अपने पति निक जोनास के साथ उनके कन्सर्ट में शामिल होकर ये त्यौहार मनाया.
A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on
प्रियंका ने निक के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि ये मेरा पहला और यादगार करवा चौथ है. इस दौरान प्रियंका ने लाल रंग की साड़ी पहनी रखी थी.
शिल्पा शेट्टी ने भी करवा चौथ पर अपने पति राज कुंद्रा के लिए व्रत रखा था, हर साल शिल्पा और राज एक-दूसरे की लंबी उम्र के लिए व्रत रखते हैं. शिल्पा ने तस्वीरें शेयर करते हुए एक अच्छा मैसेज भी लिखा.
A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on
मशहूर अदाकारा अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली ने भी करवा चौथ पर व्रत रखा. अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए सबको करवा चौथ की बधाई दी.
A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on
करवा चौथ के मौके पर रवीना टंडन ने भी अपने पति के लिए व्रत रखा. उन्होंने सोशल मीडिया पर पति और बेटे संग तस्वीरें भी शेयर की.
A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on
हर साल की तरह इस साल भी अनिल कपूर के घर करवा चौथ का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान उनके घर कई दूसरे सेलेब्रिटी भी आए.
A post shared by Sunita Kapoor (@kapoor.sunita) on
अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर ने भी उनके लिए व्रत रखा और उनकी लंबी आयु की प्राथना की.