फ्रांस में घरेलू हिंसा के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे हजारों लोग
एक आंकड़े के मुताबिक इस साल अब तक 130 से अधिक महिलाओं को उनके साथी या पूर्व साथी मार चुके हैं.
फ्रांस (France) में घरेलू हिंसा का मामला बड़ा बनता जा रहा है. राजधानी पेरिस (Paris) समेत अन्य शहरों में शनिवार को हजारों लोगों ने घरेलू हिंसा (domestic violence) के खिलाफ प्रदर्शन किया. एक आंकड़े के मुताबिक इस साल अब तक 130 से अधिक महिलाओं (women) को उनके साथी या पूर्व साथी मार चुके हैं.
पेरिस में हुआ सबसे बड़ा प्रदर्शन
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पेरिस में करीब एक लाख लोगों ने प्रदर्शन किया. इनमें से अधिकतर महिलाएं थी. वहीं दूसरे शहरों को मिलाकर कम से कम डेढ़ लाख लोग सड़कों पर उतरे. हालांकि पुलिस ने पेरिस में प्रदर्शनकारियों की संख्या 35 हजार बताई है. पेरिस में महिलाएं बैंगनी (purple) रंग का प्लेकार्ड हाथ में ली हुई थीं. इसमें पीड़ित महिलओं के नाम लिखे थे. प्रदर्शनकारियों ने 'अब और हत्याएं नहीं' जैसे नारे लगा रहे थे.
प्रदर्शन में अधिकतर महिलाएं शामिल थीं (फोटो - रॉयटर्स)
राष्ट्रपति ने किया समर्थन
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां (Emmanuel Macron) ने प्रदर्शनकारियों के साथ सहानुभूति जताई है. प्रदर्शन खत्म होने के बाद उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं ने लैंगिक भेदभाव या यौन अपराधों का सामना किया है मैं उनके समर्थन में खड़ा हूं. उन्होंने कहा कि वो इस समस्या को खत्म करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे. ये प्रदर्शन ऐसे वक्त हुए हैं जब सरकार सोमवार को घरेलू हिंसा से जुड़ी जांच के नतीजे सार्वजनिक करने वाली है. साथ ही सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई उपायों की घोषणा भी करेगी.
घरेलू हिंसा के खिलाफ फ्रांस सरकार जल्द ही कड़े उपायों की घोषणा करने वाली है (फोटो - रॉयटर्स)
जानकरों ने समस्या पर जताई चिंता
घरेलू हिंसा पर यूरोप के विशेषज्ञों की एक परिषद ने कहा कि फ्रांस को पीड़िताओं और उनके बच्चों को बेहतर सुरक्षा देनी होगी. साथ ही हिंसा रोकने के लिए प्रभावी उपाय करने होंगे. पेरिस में प्रदर्शन में शामिल एक महिला पॉलिन ने रॉयटर्स से कहा कि समाज में हर तरफ महिलाओं के खिलाफ बहुत ज्यादा हिंसा है. अब ये समझाने का वक्त आ गया है कि वो आधी आबादी के साथ क्या कर रहे हैं.