दुर्गाष्टमी पर नुसरत जहां ने मास्क पहनकर बजाया ढाक, वायरल हुआ वीडियो
नुसरत की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इसमें वो ढाक बजाती हुई नज़र आ रही हैं.
देश में इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम है, कोरोना वायरस से बचाव की सावधानियां बरतते हुए पश्चिम बंगाल में भी इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम है. शनिवार को दुर्गाष्टमी के मौके पर कोलकाता के सुरुचि संघ पंडाल में आज टीएमसी सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां अपने पति निखिल जैन के साथ पहुंची.
A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on
नुसरत की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इसमें वो ढाक बजाती हुई नज़र आ रही हैं. इस दौरान नुसरत ने साड़ी पहनी हुई है, साथ ही उन्होंने मास्क भी लगा रखा है. नुसरत के साथ उनके पति निखिल जैन समेत कई और लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं.
#WATCH Kolkata: Trinamool Congress (TMC) MP Nusrat Jahan dances as well as plays the 'dhak' at Suruchi Sangha on Durga Ashtami today. https://t.co/NjDsqmc0KF pic.twitter.com/7UqYWQ2EL9
— ANI (@ANI) October 24, 2020
नुसरत जहां सभी धर्मों के त्योहारों को पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाती हैं. पिछले साल रथ यात्रा के दौरान भी उन्होंने भगवान जगन्नाथ का रथ खींचा था. और ढाक भी बजाया था.
West Bengal: Trinamool Congress (TMC) MP Nusrat Jahan offers prayers at Suruchi Sangha in Kolkata. #DurgaPuja2020 pic.twitter.com/hvInxBot39
— ANI (@ANI) October 24, 2020
पिछले साल नुसरत के कई वीडियो और फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. इसके चलते उन्हें कई बार कट्टरपंथियों ने ट्रोल भी किया. लेकिन नुसरत ने कई मौकों पर साफ कर दिया है कि वो सभी धर्मों का आदर करती हैं.
बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल ढाक को पंडाल में ले जाने की इजाज़त नहीं थी, लेकिन हाल ही में अदालत ने अपने आदेशों में संशोधन करते हुए ढाकियों को पंडालों के नो-एंट्री ज़ोन के भीतर रहने की अनुमति दे दी थी. अदालत ने उन्हें सभी सुरक्षा और स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत भी दी थी.