'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का निधन, कोरोना और निमोनिया का थीं शिकार
दिव्या भटनागर पिछले कुछ दिन से वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रही थी जिसके बाद सोमवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली. वह 34 साल की थीं.
टीवी इंडस्ट्री को सोमवार यानि आज सुबह बड़ा झटका लगा है. बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहीं दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) का निधन हो गया है. दिव्या बीते कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रही थीं. टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘गुलाबो’ का किरदार निभाने वाली दिव्या कोरोना वायरस का शिकार हो गई थीं. इसके साथ ही उन्हें निमोनिया भी था. जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दिव्या को गोरेगांव के एसआरवी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान दिव्या की हालत बेहद गंभीर हो गई, जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनका ऑक्सीज़न लेवल भी काफी कम हो गया था. बीते 11 दिनों से दिव्या वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रही थीं. दिव्या इस जंग को जीत नहीं सकीं और हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
दिव्या की दोस्त और एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज लिखकर दुख जताया है. उन्होंने दिव्या भटनागर के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "जब कोई किसी के साथ नहीं होता था तो बस तू ही होती थी. दिवु तू ही तो मेरी अपनी थी जिसे मैं डांट सकती थी, रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती थी. मुझे पता है, तुम्हारे लिए जिंदगी बहुत कठिन हो गई थी. असहनीय दर्द था. पर मुझे पता है, आज तुम बेहतर दुनिया में हो. सभी दुखों, दर्द, झूठ और धोखे से दूर."
देवोलीना आगे लिखती हैं, "मैं तुम्हें हमेशा याद करूंगी दिवू और तू भी जानती थी कि मैं तुझसे प्यार करती हूं और तेरी फिक्र करती हूं. बड़ी तू थी, पर बच्ची भी तू थी. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे. जहां भी है तू अभी बस खुश रह. तू हमेशा याद आएगी. मैं तुझसे बहुत प्यार करती हूं. बहुत जल्दी चली गई तू. ओम शांति."
देवोलीना के अलावा दिव्या भटनागर के दोस्त युवराज रघुवंशी ने एक्ट्रेस के निधन की खबर को कन्फर्म किया है. स्पॉटबॉय से बातचीत में युवराज ने बताया, "दिव्या का निधन सुबह 3 बजे हुआ है. दिव्या को 7 हिल्स हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया था. रात अचानक 2 बजे उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी, उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद 3 बजे डॉक्टर ने बता दिया कि दिव्या अब इस दुनिया में नहीं हैं. ये खबर मेरे और दिव्या के परिवार के लिए बहुत बड़ा सदमा है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."
वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में दिव्या की मां ने एक्ट्रेस के पति गगन पर गंभीर आरोप लगाए थे. मां ने बताया था, "दिव्या के पति गगन 'फ्रॉड' है. वो एक्ट्रेस को छोड़कर चले गए और उन्होंने एक्ट्रेस की हेल्थ के बारे में भी नहीं पूछा." मां ने यह भी कहा था, "दिव्या ने हमारी जानकारी के बिना शादी की थी. हम इस शादी के विरोध में थे. दिव्या पहले मीरा रोड पर एक बड़े घर में रहती थी. लेकिन शादी के बाद वो ओशिवारा में एक छोटे से घर में रहने लगी. उसका पति भी फ्रॉड निकला, उसे छोड़कर चला गया."
Related Stories
कान्स के रेड कार्पेट पर हिना खान की धमाकेदार एंट्री
अपने ज़माने की मशहूर अदाकारा निम्मी का देहांत
'थप्पड़' के बाद तापसी का एक्सप्रेशन देखें
बिग बॉस में जलवे बिखेरने वालीं हिना ख़ान हो गई हैं 'हैक्ड', जल्द ही दिखेगा रोमांचक थ्रिलर