राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस को गुजरात में बड़ा झटका लगा है. वहां उसके दो विधायको ने राज्य सभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ वोट देने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया,
गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. वहां उसके दो विधायकों ने राज्य सभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ वोट करने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले विधायकों के नाम अल्पेश ठाकोर औह धवलसिंह जाला है.
गुजरात की दो राज्य सभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. इसमें बीजेपी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और जुगलजी ठाकोर उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने चंद्रिका चूड़ासामा और गौरव पांड्या को उम्मीदवार बनाया है.
विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद अल्पेश ठाकोर ने कहा, ''मैंने देश के ईमानदार नेतृत्व को वोट दिया, जो देश को नई ऊँचाइयों पर ले जाना चाहता है. मैंने अपनी अंतरआत्मा की आवाज पर वोट डाला.''
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्हें मानसिक तनाव से ज्यादा कुछ नहीं मिला. गुजरात के इस बड़े ओबीसी नेता ने कहा कि वो अब इन दबावों से मुक्त हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका
इससे पहले कांग्रेस के बड़ा झटका उस समय लगा था, जब सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सभा की रिक्त सीटों पर अलग-अलग चुनाव कराने के चुनाव आयोग के फैसले को सही माना था.
ये दोनों सीटें गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के इस्तीफे की वजह से खाली हुई हैं. शाह और ईरानी लोकसभा के लिए चुने गए हैं.
राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ अल्पेश ठाकोर.
इन दोनों सीटों पर अलग-अलग चुनाव कराने को कांग्रेस ने चुनौती दी थी. अगर ये चुनाव एक साथ कराए जाते तो कांग्रेस की एक सीट मिलनी तय थी. अब उसकी जीत की संभावना काफी कम है.
गुजरात में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवाणी का काफी समर्थन मिला था.
ठाकोर कांग्रेस के टिकट पर राधनपुर तो मेवाणी कांग्रेस के समर्थन से वडगाम से विधानसभा चुनाव जीते थे. वहीं एक मामले में सजा मिलने की वजह से हार्दिक पटेल लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाए. हालांकि चुनाव के दौरान वो कांग्रेस में शामिल हो गए.
(हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करें)