यूएई ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी को भारत को सौंपा
जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के एक कैंप पर हुए हमले की साजिश रचने वाले निसार अहमद तांत्रे को यूएई ने भारत को सौंप दिया है.
संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी निसार अहमद तांत्रे को भारत को सौंपा है. तांत्रे को रविवार को एक विशेष विमान से दिल्ली लाया गया. यहां उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार कर लिया.
जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक मसूद अजहर.
तांत्रे के प्रत्यर्पण के लिए भारत ने यूएई से अपील की थी. इस अपील पर यूएई ने तांत्रे को हिरासत में लिया था. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तांत्रे कुछ हफ्ते पहले ही वैध वीजा पर यूएई गया था.
जम्मू कश्मीर के पुलवामा के लेथपोरा में सीआरपीएफ के कैंप पर हुए हमले में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में तीन हमलावरों को मार गिराया था.
निसार तांत्रे जैश के दक्षिणी कश्मीर के डिविजनल कमांडर नूर तांत्रे का भाई है. ऐसा माना जाता है कि नूर तांत्रे ने ही कश्मीर घाटी में जैश का विस्तार किया. नूर दिसंबर 2017 में हुए एक मुठभेड़ में मारा गया था.
एनआईए की एक विशेष अदालत ने तांत्रे के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था. इसी आधार पर तांत्रे के यूएई से हुए प्रत्यर्पित करवाया जा सका.
यूएई ने पिछले कुछ सालों में ऐेसे कई लोगों को भारत प्रत्यर्पित किया है, जिनकी भारत में तलाश थी.
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)