जानिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप केस में क्या-क्या कहा
सुप्रीम कोर्ट जेल में बंद पीड़िता के चाचा महेश सिंह के मामले की भी शुक्रवार को सुनवाई करेगा
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि पीड़िता की हालत स्थिर है. आज पीड़िता के गैंगरेप, एक्सीडेंट के मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कई अहम आदेश दिए हैं. इस मामले पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई की. जिसमें जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस अनिरुद्ध बोस शामिल थे.
आइए आपको बताते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की क्या ख़ास बातें रही...
उन्नाव रेप केस से जुड़े सभी पांच मामलों को सुनवाई के लिए उत्तर प्रदेश से दिल्ली ट्रांसफर कर दिया है.
पांचों मामलों पर दिल्ली में एक विशेष जज अगले 45 दिनों तक रोजाना सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने 45 दिनों के अंदर इन मामलों की सुनवाई पूरी कर लेने का आदेश दिया है.
एक्सीडेंट वाले मामले की जांच सीबीआई को सात दिन में पूरी करनी होगी. असाधारण परिस्थितियों में ही समयसीमा बढ़ सकती है.
पीड़िता, उसके परिवार और उसके वक़ील के सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ और एक अधिकारी को दी गई है. जिसमें पीड़िता की मां, 4 भाई-बहन, चाचा और उन्नाव में रहने वाले नज़दीकी परिजन शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार को पीड़िता को 25 लाख रुपए तक का अंतरिम मुआवजा देना होगा.
सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता और उसके वक़ील को एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स लाने पर भी विचार किया. हालांकि कोर्ट इस मामले में पीड़ित परिवार के सदस्यों के विचार जानने के बाद शुक्रवार को आदेश पारित करेगा.
सुप्रीम कोर्ट जेल में बंद पीड़िता के चाचा महेश सिंह के मामले की भी शुक्रवार को सुनवाई करेगा. कोर्ट महेश सिंह को दिल्ली ट्रांसफर कर सकता है.
ये हैं पांच मामले
पहला मामला रेप का है जिसमें चार्टशीट दायर हो चुकी है और आरोपी जेल में हैं.
दूसरे मामले में पीड़िता के पिता के ख़िलाफ़ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज़ था जिसे झूठा पाया गया.
तीसरा मामला पीड़िता के पिता की पुलिस कस्टडी में मौत से जुड़ा है. इस मामले में भी चार्टशीट दायर की जा चुकी है.
चौथा मामला गैंगरेप का है. इसमें आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर पर पीड़िता के रेप के सात दिन बाद गैंगरेप करने का आरोप है.
पांचवा मामला पीड़िता के साथ रायबरेली में हुए सड़क हादसे का है. इस मामले में सीबीआई ने कुलदीप सेंगर समेत 10 लोगों के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है.
उन्नाव गैंगरेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप है कि उसने 2017 में पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर 13 अप्रैल, 2018 से ही जेल में है. इसके बाद 28 जुलाई, 2019 को कुलदीप सिंह सेंगर पर पीड़िता की हत्या का मामला दर्ज़ किया गया.