पाकिस्तान ने इस साल 2050 बार सीमा पर की गोलीबारी, 21 नागरिक मारे गए
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान लगातार सीमा पर गोलीबारी कर रहा है. इन हमलों में सीमा पर रह रहे आम लोग निशाना बन रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान लगातार सीमा पर गोलीबारी कर रहा है. इन हमलों में सीमा पर रह रहे आम लोग निशाना बन रहे हैं.
सेना के मुताबिक़ पाकिस्तान घुसपैठ कराने की मंशा से ऐसा करता है. अगर नम्बर्स की बात करें तो बिना किसी वजह के पाकिस्तान से इस साल 2050 से भी ज़्यादा बार सीजफ़ायर तोड़ा है. इन हमलों में 21 भारतीयों की मौत हुई है.
#WATCH Poonch: Army in a secluded place destroyed 120 mm live mortar shell which was found in proximity of houses in Balakote village in Mendhar Sub-Division on September 14. No loss of life or property reported. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/J0bmRuo2eG
— ANI (@ANI) September 15, 2019
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान में इन बातों का ज़िक्र किया गया है. इसी बयान में ये भी कहा गया है कि भारत ने पाकिस्तान से साफ़-साफ़ कहा है कि उसके सुरक्षाबलों को 2003 के संघर्षविराम का पालन करना करना चाहिए.
इस मौक़े पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि नियंत्रण रेखा (LoC)और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति बनाए रखना चाहिए. सेना पाकिस्तान के हर सीजफायर उल्लंघन का माकूल जवाब दे रही है और आतंकियों के घुसपैठ को रोकने की कोशिश करती है.
MEA:We've repeatedly called upon Pak to ask its forces to adhere to 2003 ceasefire understanding&maintain peace&tranquility along LoC &international border. Indian forces exercise maximum restraint&respond to unprovoked violations&attempts at cross border terrorist infiltration https://t.co/sbpz53UvA3
— ANI (@ANI) September 15, 2019
इससे पहले, आतंकवाद के मुद्दे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को आड़े हाथों ले चुके हैं.
राजनाथ सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 को रद्द करने के भारत के फैसले को पाकिस्तान पचा नहीं पा रहा है. पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में गया और उन्हें गुमराह करने की कोशिश की.