अमेरिका में चुनाव परिणामों के बीच ट्रंप के खिलाफ सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के आ रहे परिणाम बताते हैं कि दोनों ही उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर है. उम्मीदवार को व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट की ज़रूरत है.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. अब वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझान आना जारी है. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव दिलचस्प हो गया है. इलेक्टोरल वोट की रेस में फिर से बाजी पलट गई है. अब डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन 236 वोटों के साथ आगे निकल गए हैं, जबकि दूसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में जुटे रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप के अभी 213 वोट हैं. इस बीच अमेरिका की सड़कों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं.
अमेरिका में रात काफी गहरी हो चली है और राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना जारी है लेकिन इस बीच राजधानी वॉशिंगटन डीसी की सड़कों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. कैपिटल से मार्च करते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने ट्रैफिक रोका और पटाखे छोड़े. कुछ लोगों ने नारे लगाए, “अगर हमें न्याय नहीं मिलता है तो उन्हें भी शांति नहीं मिलेगी.”
ऐसे अधिकतर प्रदर्शन शांतिपूर्ण हैं लेकिन कई रिपोर्ट में व्हाइट हाउस के बाहर झड़प और टकराव की खबरें हैं. एनबीसी वॉशिंगटन के अनुसार, झड़पों के बाद तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
Now people are just fighting. This is not tear gas. Some sort of smoke bomb. Likely not police. #ElectionNight #BLMPlaza pic.twitter.com/pFugz67cCs
— Christina Ruffini (@EenaRuffini) November 4, 2020
सीबीएस न्यूज़ की रिपोर्टर क्रिस्टीना रफ़िनी ने ट्वीट किया है कि ऐसा लगता है कि ‘किसी तरह के धुएँ बम’का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, कैलिफ़ॉर्निया, नॉर्थ कैरोलाइना, पोर्टलैंड, ऑरेगन और न्यूयॉर्क सिटी में भी विरोध प्रदर्शनों की ख़बरें हैं. चुनावों को देखते हुए अमेरिका के कई शहरों में दुकानों के दरवाज़ों और खिड़कियों को ढंक दिया गया है क्योंकि परिणाम के बाद अशांति की आशंका है.
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के आ रहे परिणामों के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस से एक संबोधन में कहा है कि ‘हम चुनाव जीते हैं.’ट्रंप ने अपने परिवार और करोड़ों समर्थकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “हम बड़े जश्न के लिए तैयार थे. हम सब कुछ जीत रहे थे.” ट्रंप ने कहा है कि ये एक धोखा है बहुत बड़ा धोखा, लोगों से उनका मताधिकार छीना जा रहे और वो ऐसा नहीं होने देंगे.
उन्होंने कहा, “हम एक बड़े जश्न की तैयारी कर रहे थे और अचानक कुछ ऐसी बातें सुनने को मिल रही हैं जिससे लग रहा है कि कुछ बहुत दुखी लोगों का एक समूह है जो लोगों के मताधिकार के साथ खिलवाड़ कर रहा है. टेक्सस, फ़्लोरिडा, ओहायो में हम चुनाव जीत गए हैं, उन्हें पता है कि वे जीत नहीं सकते इसलिए वे मामले को कोर्ट में ले जाना चाहते हैं ये मैं पहले से जानता था और कह भी चुका हूं.”
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "नॉर्थ कैरोलाइना में हम जीत चुके हैं. ये एक फ्रॉड है, शर्मनाक है, हमारे देश के साथ ये धोखा है. हम चुनाव जीत गए हैं. हमारा लक्ष्य इसे लागू कराना है. हम अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में जाएँगे. वोटिंग ख़त्म होने के बाद वोट डालने नहीं दिया जा सकता."