जो बाइडन ने कहा- ट्रंप सरकार में भारतीय-अमेरिकियों के खिलाफ बढ़ी हिंसा
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 में उम्मीदवार जो बिडेन (Joe Biden) ने एक लेख के जरिए डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के करीब पहुंचने की कोशिश की.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे है. ऐसे में सभी पार्टियां भारतीय अमेरिकी वोटर्स को अपनी तरफ लुभाने में लगी है. अब डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) ने एक लेख के जरिए मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर आरोप लगाया है कि उनके शासन काल में भारतीय अमेरिकियों पर अत्याचार हुए. बाइडेन के इस लेख के बारे में कहा जा रहा है कि वह इसके जरिए भारतीय-अमेरिकी वोटर्स के बीच में अपनी पहुंच बनाना चाह रहे हैं.
एक ऑप-एड (Op-ed) में जो बाइडेन ने भारतीय समुदाय तक पहुंचने की कोशिश करते हुए इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका और भारत ने अतीत में भी सिद्धांत और व्यापारिक अवसरों को साझा किया है.
बाइडेन ने अमेरिकियों और भारतीय प्रवासियों के बीच में साझा मूल्यों पर भी जोर दिया. लेख में बाइडेन ने लिखा, "हम हमेशा अपने मूल्यों के कारण भारतीय अमेरिकी समुदाय से गहराई से जुड़े हुए महसूस करते हैं. मैंने परिवार और बड़ों के प्रति कर्तव्य, लोगों के साथ सम्मान के साथ व्यवहार करना, आत्म-अनुशासन, सेवा और कड़ी मेहनत सीखी. मुझे मेरे आयरिश पूर्वजों से यह मूल्य मिले जिन्होंने अमेरिका में बेहतर जीवन के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया था. उन्होंने मुझे एक बेटे, भाई, पति, पिता, दादा और आस्था के व्यक्ति और हमेशा लोगों की सेवा करने वाले शख्स के रूप में आकार दिया है."

बाइडेन ने इस तथ्य पर जोर दिया कि भारतीय अमेरिकी वोटर्स उत्तरी कैरोलिना, वर्जीनिया, पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, जॉर्जिया और टेक्सास में शक्तिशाली हैं. उन्होंने लेख में चार साल पहले अपने घर पर आयोजित एक दीवाली के स्वागत समारोह का भी जिक्र किया. बाइडेन लिखा, "यहां मैं एक आयरिश कैथोलिक उपराष्ट्रपति था जिसने अपने घर में उस रात परंपरागत हिन्दुओं, बौद्धों, सिखो, जैनियों के साथ दीपावली का पर्व मनाया. उस रात मुस्लिम, क्रिश्चियन और भारतीय अमेरिकी भी यहां मौजूद थे."
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार जो बाइडेन ने इस चुनाव में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस का भी जिक्र किया है. उन्होंने हैरिस के भारतीय मूल के होने पर खास जोर दिया है.
बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं से अपील करते हुए कमला हैरिस के भारतीय मूल पर भी जोर दिया. उन्होंने लिखा, "कमला होशियार, परखी हुई और पूरी तरह से तैयार हैं. एक और बात जो कमला को इतना प्रेरित करती है, वह है उनकी मां श्यामला गोपालन. जब हम उसके बारे में बात करते हैं तो हमें कमला को गर्व महसूस होता है. वह चेन्नई से थीं जहां उनके पिता, कमला के दादा, भारतीय स्वतंत्रता की लड़ाई में शामिल थे. कमला अक्सर अपनी मां की तस्वीरें अपनी युवा बेटियों के हाथों में बांटती हैं, एक तस्वीर जो साहस, आशा, और बलिदान की हजार कहानियाँ बयां करती है."
Related Stories
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया आरोप,कहा- नहीं दी कोरोना से हुई मौतोंं के सही आंकड़े
US Elections 2020: नतीजों से पहले बाइडन का बड़ा ऐलान- पेरिस एग्रीमेंट से बाहर आ गया ट्रंप प्रशासन, 77 दिन में हम वापस जुड़ेंगे
US Election 2020: अमेरिका के कई शहरों में ट्रंप-बाइडन समर्थकों में झड़प, हाई अलर्ट
गजब : हार मानने को तैयार नहीं है ट्रंप, धड़ाधड़ बदले जा रहे हैं अधिकारी