हिंदीEnglishதமிழ்മലയാളം
ताज़ा
उत्तर प्रदेश : आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में 24 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक प्रदेश में आज आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में अबतक 24 लोगों के मारे जाने की खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन घटनाओं पर दुख जताया है.
उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से कुल 24 लोगों की मौत हुई है. इसमें से देवरिया में 9, कुशीनगर, फतेहपुर, बलरामपुर व उन्नाव में 1-1, बाराबंकी में 2, अंबेडकनगर में 3, प्रयागराज में 6 लोगों की मौत हुई है.आकाशीय बिजली की चपेट में आकर इतनी अधिक संख्या में हुई मौतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक जताया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि तत्काल देने के निर्देश दिए हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि तत्काल देने के निर्देश दिए हैं। https://t.co/50YkdU2lNL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2020
देवरिया में मौतें बिहार से सटे देवरिया जिले में मूसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से जिले के अलग-अलग स्थानों पर 9 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग झुलस गए. देवरिया शहर में कलेक्ट्रेट में आकाशीय बिजली गिरने से वहां अफरा-तफरी मच गई. कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित एसडीएम कार्यालय सहित कई कंप्यूटर जलकर नष्ट हो गए. वहां दो पशुओं की भी मौत हो गई. शाम चार बजे के करीब अचानक तेज आवाज के साथ बिजली कलेक्ट्रेट में एसडीएम कार्यालय पर गिरी. बिजली गिरने से शार्ट सर्किट हो गया. इससे बिजली के उपकरण और कंप्यूटर जल गए. देवरिया जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मरने वालों में बढ़या हरदो, खुदिया पाठक, अमृतकुंडा, खोरीबारी, सिरसिया बाबू, हाटा में एक-एक और अंडिला में दो लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि अलग-अलग स्थानों पर दो पशु भी झुलसकर मर गए. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 16 से अधिक लोग झुलस गए, उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बिहार में तबाही वहीं उत्तर प्रदेश के पड़ोसी बिहार राज्य में गुरुवार को ही आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में 80 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है. देवरिया से सटे गोपालगंज जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 13 लोगों और सिवान जिले में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है.

नेपाल से सटे सिद्धार्थनगर जिले में परिवार के लिए अन्न उपजाने के लिए गुरुवार को खेत के लिए निकले दो किसान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मारे गए. बिजली गिरने से मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी किसान जग्गी और बुढ्ढी खास गांव निवासी मसूद की मौत हो गई. दोनों किसानों के परिवार की आय इनपर ही निर्भर थी, मौत होने से परिवार पर भी संकट आ गया है. प्रशासन ने इन किसान परिवारों की सहायता करने का आश्वासन दिया है. कुशीनगर जिले के सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परसा उर्फ सिरिसिया के गया मिश्र टोले में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गुरुवार की सुबह बारिश के दौरान गया मिश्र टोले का निवासी 25 साल का लक्षन गुप्त खेत देखने गया था. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं महराजगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा करमहा टोला मंगलपुर में 35 साल के दिनेश और मुकेश खेत में धान का बेहन उखाड़ रहे थे. दिन में 11 बजे अचानक बारिश शुरू हो गई. बिजली भी कड़कने लगी, उसी दौरान बिजली गिर गई. जिसके चपेट में दिनेश और मुकेश आ गए. दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई थी, लेकिन परिजन मुकेश के साथ दिनेश को भी लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. दिनेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मुकेश को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है.
बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला। राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं। इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन घटनाओं पर शोक जताया है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, "बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला. राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं. इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं."
बिहार में बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत की ख़बर सुनकर स्तब्ध हूँ। भगवान उनके प्रियजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 25, 2020
कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करें।https://t.co/hz6u63FHkc
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक ट्वीट में दुख जताते हुए लिखा, "बिहार में बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हूँ. भगवान उनके प्रियजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करें.''