उत्तर प्रदेश : कोरोना के 3490 नए मामले मिले, सरकारी अस्पतालों में भी मिलेगी रेमडेसिवीर
उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 3 हजार 490 नए मामले पाए गए हैं. प्रदेश में इस समय कोरोना के 27 हजार 934 एक्टिव मरीज हैं.
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 3 हजार 490 नए मामले पाए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 27 हजार 934 हो गई है.

यह जानकारी प्रदेश के गृह और सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने लखनऊ में होने वाली अपने नियमित प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश के अस्पतालों में इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने पर 44 हजार 520 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस ने अबतक 1 हजार 497 लोगों को जान ली है.
सैंपल टेस्टिंग में रिकॉर्ड
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सोमवार को प्रदेश में कुल 91 हजार 830 सैंपल की जांच की गई. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक जांच किए गए सैंपल की संख्या 20 लाख 33 हजार 79 हो गई.
सोमवार को पूरे प्रदेश में हुए पूल टेस्ट की जानकारी देते हुए अवस्थी ने बताया कि 5-5 सैंपल के 2 हजार 746 पूल की जांच की गई. इनमें से 447 में पॉजिटिविट देखी गई. वहीं 10-10 सैंपल के 87 पूल बनाए गए. इनमें से 8 में पॉजिटिविटी देखी गई.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में होम आइसोलेशन की सुविधा शुरू होने के बाद से अबतक 5 हजार 6 लोग इसका लाभ उठा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के कोविड अस्पतालों में कम से कम 48 घंटे के ऑक्सीजन की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा एल-1 और एल-2 स्तर के अस्पतालों के हर बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 का इलाज कर रहे अस्पतालों से कहा गया है कि वो कोरोना पीड़ितों के इलाज में इस्तेमाल हो रही दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखें. इसके साथ ही वो रेमडेसिवीर जैसी आधुनिक दवा का भी स्टॉक रखे, जिससे किसी मरीज को जरूरत होने पर उसे लगाया जा सके.