उत्तर प्रदेश में चरमराई कानून व्यवस्था, फिरोजाबाद में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या
पुलिस के मुताबिक हत्या की यह वारदात उस समय हुई जब बीजेपी नेता डीके गुप्त अपनी दुकान बंद कर घर की तरफ जा रहे थे. उन्हें बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गोली मारी.
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बाइक सवार तीन बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता डीके गुप्त की शुक्रवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी. यह हत्या उस समय हुई जब गुप्त अपनी दुकान बंद कर निकल रहे थे.

पुलिस ने अपराधियों की तलाश तेज कर दी है. जानकारी के मुताबिक डीके गुप्त पर बदमाशों ने घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने सड़क जाम किया.
फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने बताया कि शुक्रवार रात बीजेपी नेता डीके गुप्त की बाइक पर आए तीन अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों का दावा है कि मृतक डीके गुप्त बीजेपी नेता थे.
पटेल ने संवाददाताओं को बताया, "डीके गुप्त अपनी दुकान बंद करके जा रहे थे उसी वक्त बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी." पुलिस अधिकारी के मुताबिक, परिजनों ने पीड़ित की जान बचाने के लिए उन्हें आगरा ले जाने की कोशिश की. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

पटेल ने कहा, "परिवारवालों ने कुछ संदिग्धों के नाम बताए हैं, जिनका पीड़ित के साथ विवाद चल रहा था. हम मामले की जांच करेंगे और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे."
फिरोजाबाद के बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या के बाद आगरा के रामरघु हॉस्पिटल में भी हंगामा हुआ. बीजेपी नेता की मौत के बाद परिजन और समर्थको ने जमकर हॉस्पिटल के बाहर हंगामा किया. आगरा के एमजी रोड पर जाम लगाने का प्रयास हुआ. एसपी सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. बीजेपी नेता को गोली लगने के बाद आगरा के रामरघु हॉस्पिटल में रैफर किया गया था.