2 महीने तक मां-बहन के शवों के साथ सोती रही ये महिला, पड़ोसियों ने भेजी पुलिस तो हुआ खुलासा
ये मामला अयोध्या के आदर्श नगर इलाके का है. गुरुवार को पड़ोसियों ने घर के आसपास तेज बदबू महसूस होने पर पुलिस बुलाई और फिर पूरे मामले का खुलासा हुआ.
अयोध्या आजकल चर्चा में है. लेकिन यहां एक चौकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला अपनी मां और बहन के शवों से साथ दो महीने से अधिक घर में रह रही थई.
ऐसे हुआ खुलासा
ये मामला अयोध्या के आदर्श नगर इलाके का है. गुरुवार को पड़ोसियों को घर के आसपास तेज बदबू महसूस हुई. इसके बाद पुलिस को कॉल किया गया. जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो दीपा वहां सो रही थी और उसके पास मां पुष्पा श्रीवास्तव और बहन विभा की सड़ी-गली लाशें पड़ी थी.
क्या है मामला
सर्किल ऑफिसर अरविंद चौरसिया ने पत्रकारों को बताया कि दीपा के पिता विजेंद्र श्रीवास्तव की 1990 में मौत हो गई थी. वो पूर्व एसडीएम थे. वो इस घर में अपनी मां और बहनों के साथ रहती थी. कुछ साल बाद उसकी एक बहन रुपाली की मौत भी हो गई थी. इसके बाद पुष्पा श्रीवास्तव और उनकी दोनों बेटियां विभा और दीपा मानसिक रूप से अस्थिर हो गईं. उन्होंने पड़ोसियों से बातचीत तक बंद कर दी. पुष्पा और विभा की दो महीने पहले मौत हो गई थी और दीपा इन शवों के साथ रह रही थी.
शवों की हालत बेहद खराब
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों की हालत इतनी खराब है कि हड्डियां साफ दिख रही हैं. इससे पता चलता है कि मौत कम से कम दो महीने पहले हुई होगी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जबकि दीपा को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है. जांच के बाद उसे अनाथालय या फिर शेल्टर होम में भेजा जाएगा.