पुरानी कहानी और नए सितारों का कॉकटेल है 'कुली नंबर 1' का ट्रेलर
ट्रेलर देखकर साफ़ समझ में आ रहा है कि इस फ़िल्म का प्लॉट भी पुरानी 'कुली नंबर 1' की तरह ही है.
वरुण धवन और सारा अली ख़ान स्टारर फ़िल्म 'कुली नंबर 1' का ट्रेलर शनिवार को रिलीज़ हो गया है. ये फ़िल्म साल 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की इसी नाम की फ़िल्म का रीमेक है. इस फिल्म में सारा और वरुण धवन के साथ परेश रावल,जावेद जाफरी और राजपाल यादव जैसे एक्टर्स भी अहम किरदारों में नज़र आ रहे हैं.
'कुली नंबर 1' का ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है, फ़िल्म के ट्रेलर में सारा अली ख़ान की कॉमिक टाइमिंग देखने लायक है. साथ ही परेश रावल, जावेद जाफरी और राजपाल यादव भी कॉमेडी का तड़का लगाते हुए नज़र आ रहे हैं. ट्रेलर देखकर साफ़ समझ में आ रहा है कि इस फ़िल्म का प्लॉट भी पुरानी 'कुली नंबर 1' की तरह ही है.
'कुली नं 1' के ट्रेलर में वरुण धवन का वहीं पुराना कॉमिक अंदाज़ देखने को मिल रहा है, जो उनकी फ़िल्म 'जुड़वा 2' में भी दिख चुका है. वहीं जावेद जाफरी और राजपाल यादव चीज़ों को बैलेंस करते हुए नज़र आ रहे हैं.
सारा अली ख़ान और वरुण धवन पिछले कुछ वक़्त से अपनी इस फ़िल्म के प्रमोशन में बिज़ी हैं. पहले ये फ़िल्म मई में रिलीज़ होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण फ़िल्म की रिलीज़ को आगे बढ़ा दिया गया. अब ये फ़िल्म इस साल 25 दिसंबर को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी.
'कुली नं 1' का निर्देशन वरुण धवन के पिता डेविड धवन कर रहे हैं, ये डेविड धवन की 45 वीं फ़िल्म है. इससे पहले भी डेविड अपने बेटे वरुण के साथ 'जुड़वा 2' और 'मैं तेरा हीरो' जैसी फ़िल्में बना चुके हैं. वरुण की ये दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं, यही वजह है कि दर्शकों में 'कुली नं 1' को लेकर ज़बरदस्त उत्साह है.