कोरोना की चपेट में आए वरुण धवन और नीतू कपूर, अनिल कपूर की जांच रिपोर्ट निगेटिव
इन सितारों के कोरोना से संक्रमित होने पर फ़िलहाल 'जुग जुग जियो' की शूटिंग को रोक दिया गया है.
चंडीगढ़ में फ़िल्म की शूटिंग कर रहे बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नीतू कपूर कोरोना की चपेट में आ गए हैं. ये दोनों सितारे चंडीगढ़ में फ़िल्म 'जुग जग जियो' की शूटिंग कर रहे हैं. वरुण और नीतू के अलावा फ़िल्म के निर्देशक राज मेहता भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को वरुण धवन, राज मेहता और नीतू कपूर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आईं हैं. फ़िलहाल 'जुग जुग जियो' की शूटिंग को रोक दिया गया है.
हाल ही में वरुण धवन और कियारा अडवाणी ने सोशल मीडिया पर फ़िल्म 'जुग जुग जियो' का फर्स्ट लुक शेयर किया है. इन तस्वीरों में वरुण धवन और कियारा आडवानी एकसाथ पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं.
'जुग जुग जियो' में वरुण और कियारा पति पत्नी के किरदार में नज़र आएंगे. फ़िल्म में अनिल कपूर, नीतू सिंह प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे. क़रीब 7 साल बाद नीतू सिंह इस फ़िल्म से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं.
'जुग जुग जियो' की कहानी उत्तर भारत में सेट की गयी है. इन दिनों फ़िल्म की कास्ट चंडीगढ़ में शूटिंग कर रही है. इस फ़िल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं. फ़िल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं.