फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार में नज़र आएंगे विक्की कौशल, शेयर किया नया लुक
फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ 1971 में पाकिस्तान से हुए युद्ध में भारतीय सेना का नेतृत्व कर रहे थे.
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल जल्द ही फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक में उनका किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे. इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक पहले ही रिलीज़ हो चुका है.
शनिवार को सैम मानेकशॉ की पुण्यतिथि के मौके पर विक्की कौशल ने फ़िल्म से अपना नया लुक शेयर किया है. इसके साथ ही विक्की ने एक वीडियो के ज़रिए सैम मानेकशॉ को ट्रिब्यूट भी दी है.
A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on
विक्की ने फ़िल्म से अपना नया लुक शेयर करते हुए कहा, "एक बड़ा सम्मान और उससे भी बड़ी ज़िम्मेदारी #FieldMarshalSamManekshaw."
इससे पहले वीडियो शेयर करते हुए विक्की ने कैप्शन में लिखा, "याद कर रहा हूं भारत से सबसे अच्छे फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ को. ये सफर बहुत ही खास होने वाला है मेघना गुलज़ार और रॉनी स्क्रूवाला के साथ.
A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on
फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ भारत के सबसे सम्मानित सेना जनरलों में से एक थे. जल्द ही उनके साहस और पराक्रम की कहानी बड़े परदे पर देखने को मिलेगी. मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बन रही मानेकशॉ की बायोपिक में विक्की कौशल लीड रोल में नज़र आएंगे. शनिवार को उनकी 12 वीं पुण्यतिथि के मौके पर विक्की कौशल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ 1971 में पाकिस्तान से हुए युद्ध में भारतीय सेना का नेतृत्व कर रहे थे.
'राज़ी' के बाद ये विक्की कौशल और मेघना गुलज़ार की एक साथ दूसरी फ़िल्म होगी. विकी कौशल लॉकडाउन की वजह से अपने घर पर ही वक़्त बिता रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल 'सरदार उधम सिंह' में भी नज़र आएंगे. इस फ़िल्म में विक्की सरदार उधम सिंह का किरदार निभाएंगे.