विद्या बालन ने मंत्री के साथ डिनर से किया इनकार, प्रशासन ने फिल्म की शूटिंग रोकी
हालांकि मध्य प्रदेश के वनमंत्री विजय शाह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उन्होंने खुद ही फिल्म वालों के डिनर और लंच के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों मध्य प्रदेश में अपनी नई फिल्म 'शेरनी' की शूटिंग कर रही हैं. वो वहां के जंगलों में पिछले कुछ हफ्तों से फिल्म के लिए सीन शूट कर रही हैं. लेकिन अचानक से उनके फिल्म की शूटिंग रोक दी गई. शूटिंग रोकने की वजह मध्य प्रदेश वनमंत्री विजय शाह को बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि विजय शाह ने विद्या बालन को अपने साथ डिनर करने का न्योता भिजवाया था. इसे विद्या ने अस्वीकार कर दिया था.

इसके बाद फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की प्रोडक्शन टीम की गाड़ी को कथित तौर पर शूटिंग के लिए जंगल में जाने से रोक दिया गया. बालाघाट के जिला वन अधिकारी ने प्रोडक्शन टीम की गाड़ियों को जंगल में जाने से रोका और कहा कि सिर्फ दो गाड़ियों के जाने की अनुमति है.
हालांकि, वनमंत्री विजय शाह ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा कि उन्होंने खुद ही उनके डिनर और लंच के निमंत्रण को अस्वीकार किया है. विजय शाह ने कहा, "जिन लोगों ने शूटिंग के लिए परमिशन मांगी, मैं उन लोगों के लिए बालाघाट पर मौजूद था और उन्होंने मुझसे लंच और डिनर के लिए अपील की. मैंने उन्हें कहा कि अभी संभव नहीं है."
विजय शाह ने कहा, "मैं उनसे तब मिलूंगा जब मैं महाराष्ट्र जाऊंगा. लंच और डिनर को मना कर दिया गया था. लेकिन शूट को नहीं."
इससे पहले फिल्म की शूटिंग उस वक्त रुकी था जब एक्टर विजय राज पर शूटिंग के दौरान सेट पर एक महिला का शोषण करने का आरोप लगा था. महिला ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था और अब वह जमानत पर बाहर हैं. विजय उसी समय से मुंबई में हैं और शूट पर नहीं गए.