IND vs AUS: अगर प्रचंड फॉर्म में खेले कोहली तो बना डालेंगे ये 3 महारिकॉर्ड, सचिन-धोनी छूट जाएंगे पीछे
अब तक टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में बतौर बल्लेबाज लाजवाब रहा है, जबकि कप्तानी में भी कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अच्छा खासा नाम कमाया है. अगर कोहली का बल्ला चला तो वे सचिन तेंदुलकर और धोनी के दो बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ कप्तान कोहली को बल्लेबाज़ी पसंद है. वनडे में भारत की तरफ़ से सबसे तेज़ शतक का जो रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है, उसे उन्होंने कंगारू के ख़िलाफ़ ही बनाया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का कल से आगाज होने जा रहा है.
कल यानी 27 नवंबर को सिडनी में जब टीम इंडिया उतरेगी तो विराट कोहली से भारत को काफी उम्मीदें होंगी. अब तक टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में बतौर बल्लेबाज लाजवाब रहा है, जबकि कप्तानी में भी कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अच्छा खासा नाम कमाया है. अगर कोहली का बल्ला चला तो वे सचिन तेंदुलकर और धोनी के दो बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी ही धरती पर वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 9 शतक जड़े हैं. विराट कोहली को सचिन को पीछे छोड़ने के लिए दो शतकों की जरूरत है, कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में कंगारू टीम के खिलाफ अबतक 8 सेंचुरी लगाई है.
इसके साथ ही कोहली को वनडे क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 133 रनों की दरकार है. कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करने वाले छठे बल्लेबाज होंगे, जबकि वह 300 से कम पारियों में 12,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज होंगे.
कप्तानी के मामले में विराट कोहली के पास महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी करने का बढ़िया मौका होगा. धोनी ने ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी करते हुए खेले 40 मैचों में 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि 21 में उनकी कप्तानी में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट में 17 मैचों में टीम की अगुवाई की है, जिसमें से 11 में वह टीम इंडिया को जीत दिलाने में सफल रहे हैं, जबकि 6 में हार का सामना करना पड़ा है.
विराट अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने में कामयाब हो जाते हैं तो वह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को देखते हुए ये काम आसान नहीं लगता. हालांकि किंग कोहली और मैन इन ब्लू जिस फॉर्म में है, उसमें ये मुमकिन भी हो सकता है.