यहां अपना जन्मदिन मना रहे हैं विराट कोहली, साथ में हैं अनुष्का
विराट कोहली भारत-बांग्लादेश के बीच चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में नहीं खेल रहे हैं. वो बाद में होने वाली टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा लेंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का आज 31वां जन्मदिन मना रहे हैं.इस मौके पर दुनियाभर के लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.
जन्मदिन के मौके पर इन दिनों वो अपनी पत्नी अनुष्का के साथ छुट्टियों का लुत्फ़ उठा रहे हैं. इस बात की जानकारी खुद अनुष्का शर्मा ने दी है. विराट कोहली भारत-बांग्लादेश के बीच चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में नहीं खेल रहे हैं. वो बाद में होने वाली टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा लेंगे.
A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on
अनुष्का ने सोशल मीडिया पर अपनी और विराट की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, "अनुष्का ने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए बताया कि आज हम पहाड़ पर चढ़ते वक़्त एक गांव में रुके, यहां हम एक 4 महीने के गाय के बच्चे को खाना खिलाने के लिए एक घर में रुके थे. 8.5 किमी ऊपर चढ़ने के बाद हम थक गए थे. इस घर के मालिक को भी लगा कि हम थक गए हैं, इसलिए उन्होंने हमसे चाय के लिए पूछा. वो लोग नहीं जानते थे कि हम कौन हैं. फिर भी उन्होंने हमारी खूब आवभगत की. वाकई में यही ज़िंदगी का असली मतलब है. ये मुलाकात यादगार रहेगी." विराट और अनुष्का भूटान में छुट्टियां मना रहे हैं.
अनुष्का ने अपनी और विराट की कई तस्वीरें भी शेयर की इन तस्वीरों में ये कपल भूटान की हसीन वादियों में प्राकृतिक सौंदर्य का आंनद ले रहे हैं. इस जोड़ी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही हैं.
Related Stories
विराट-अनुष्का की पहली मुलाक़ात: कोहली ने कुछ ऐसा कहा जो नहीं कहना था
चुराकर विराट कोहली के कपड़े पहनती हैं अनुष्का
शादी की पहली सालगिरह पर विरुष्का ने शेयर कीं बेहद रोमांटिक तस्वीरें, एक-दूसरे के बारे में लिखीं ये बातें
अनुष्का शर्मा बर्थडे स्पेशल : मुश्किल घड़ी में वाज़िब फैसला लेने का हुनर कोई आपसे सीखे